रस्सा हटवाने के लिए लामबंद हुए व्यापारी, एसएसपी ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। नावल्टी चौराहे पर बांधे गए रस्से को हटवाने के लिए व्यापारी लामबंद हो गए हैं। मंगलवार को भी व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में एकजुटता दिखाते हुए रस्सी हटवा कर चौराहे को खुलवाने की मांग की। ज्ञापन सौंपा गया। एसएसपी संजीव सुमन ने भी चौराहे पर पहुंच कर निरीक्षण किया।
नावल्टी चौराहे पर यातायात व्यवस्था के नाम पर रस्सा बांधा गया हैं। इस कारण चौराहे पर इधर से उधर जाने वाले राहगीरों, साइकिल सवार, रेहड़ा चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। महिलाओं को भी इस रस्से के नीचे से निकलना पड़ रहा हैं। रस्सा बांधने से पहले पुलिस ने यहां बैरिकेडिंग लगाई थी।

व्यापारी लगातार इस चौराहे से रस्सा हटाने की मांग कर रहे है। सोमवार को व्यापारियों ने चौराहे पर व्यवस्था देेखने पहुंचे एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत को घेर कर रस्सा हटवाने की मांग की थी। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर, चौराहे पर रस्से बांधने की समस्या को लेकर एसएसपी संजीव सुमन ने भी सोमवार रात में पहुंच कर चौराहे की व्यवस्था को देखा।

अधिकारियों की बैठक में फिर गूंजा नावल्टी चौराहा
मंगलवार को पुलिस लाइन में एसपी क्राइम प्रशांत कुमार व एसपी यातायात कुलदीप सिंह के साथ व्यापारी नेताओं की बैठक हुई। बैठक में अजय सिंघल, अनिल तायल, प्रवीण खेडा, सुभाष मित्तल आदि ने कहा कि चौराहा बंद होने से 400 दुकानदारों की रोजी रोटी पर दुष्प्रभाव पड़ा हैं। अस्पताल जाने वाले मरीज, स्कूल व कालेजों के छात्रों को अधिक दूर तक जाना पड़ रहा हैं। अस्पताल चौराहे पर यातायात बढ़ गया हैं। इसलिए रस्सा तुरंत हटाया जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here