पगड़ी के साथ पारंपरिक द. भारतीय वेशभूषा में लेफ्टि. जनरल ने की पूजा-पाठ

भारतीय सेना की मद्रास रेजिमेंट के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह पारंपरिक दक्षिण भारतीय वेशभूषा में रेजिमेंटल सेंटर के मुरुगन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। खास बात यह रही कि लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कार्यक्रम के दौरान दक्षिण भारत के पारंपरिक पहनावे वेष्टि के साथ-साथ अपनी पारंपरिक सिख पगड़ी भी पहनी हुई थी। 

भारतीय सेना के प्रशिक्षण कमान ने ट्वीट कर दी जानकारी
सेना के प्रशिक्षण कमान ने ट्वीट करते हुए कहा कि मद्रास रेजिमेंट के 15वें पुनर्मिलन और 35वें बीबीसीसी के अवसर पर, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, (एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, जीओसीएनसी, एआरटीआरएसी) और मद्रास रेजिमेंट के कर्नल ने भारतीय सेना की सर्वोत्तम धर्मनिरपेक्ष परंपराओं का निर्वहन करते हुए पवित्र कुंभाभिषेकम समारोह का प्रदर्शन किया। मद्रास रेजिमेंटल सेंटर, वेलिंगटन के मुरुगन मंदिर में एक मई 2024 को आयोजित हुए कार्यक्रम में रेजिमेंट के सेवारत अधिकारी, जेसीओ और एनसीओ शामिल हुए।

मद्रास रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे प्रतिष्ठित रेजिमेंटों में से एक
भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेना में कमांडरों के लिए इस तरह की प्रथा का पालन करना कोई नई बात नहीं है। मद्रास रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे प्रतिष्ठित रेजिमेंटों में से एक है। इसका इतिहास 1750 के दशक से जुड़ा हुआ है। सबसे पुरानी रेजिमेंट के रूप में मद्रास रेजिमेंट भारतीय सेना की धर्मनिर्पेक्ष परंपराओं को बनाए रखने में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना एक धर्मनिरपेक्ष संगठन है। यहां अधिकारी और सैनिक अपने धर्म, जाति, पंथ या लिंग से हटके गर्व के साथ देश की सेवा करते हैं। भारतीय सेना की रेजिमेंटों में विविधता है। बावजूद इसके सेना सभी धर्मों के लिए समान सम्मान रखती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here