देहरादून में अमित शाह की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्ट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दून आगमन पर शनिवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। बन्नू स्कूल रेसकोर्स में आयोजित होने वाली रैली में भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर पुलिस ने यातायात व्यवस्था में यह बदलाव किया है। पुलिस के मुताबिक वीवीआईपी के भ्रमण के दौरान विक्रम, सिटी बसों को अल्प समय के लिए वीआईपी रूट पर आने से रोका या डायवर्ट किया जाएगा।

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें। साथ ही किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों को प्रयोग करने की सलाह दी है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों से भी पुलिस ने निर्धारित स्थानों पर अपने वाहन पार्क करने के लिए कहा गया है। वीवीआईपी के आगमन और प्रस्थान के दौरान जीरो जोन रहेगा। 

यहां लगेंगे बैरियर 

  • जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा
  • भानियावाला तिराहा 
  • कारगी चौक 
  • पोस्ट ऑफिस तिराहा, गढ़ी कैंट

यहां रहेगी पार्किंग 

  • बन्नू स्कूल कार्यक्रम में आने वाले लोग निर्धारित पार्किग स्थलों पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • ईसी रोड से आने वाली बसों के लिए परेड ग्राउंड। 
  • हरिद्वार रोड से आने वाली बसों के लिए कैलाश अस्पताल के निकट विशाल मैगामार्ट के पीछे ग्राउंड 
  • चकराता, त्यूनी से आने वाली बसों के लिए पुराना बस अड्डा। 
  • हरिद्वार, रुड़की से आने वाली बसों के लिए हरिद्वार बाईपास कारगी चौक से अजबपुर फ्लाईओवर तक वन साइड पार्किंग। 
  • चौपहिया वाहनों के लिए गुरुनानक महिला इंटर कॉलेज पार्किंग, सरस्वती विद्या मंदिर पार्किंग। 
  • दोपहिया वाहनों के लिए गुरुनानक दून वैली पार्किंग नियर दामिनी चौक, रेसकोर्स
    गृहमंत्री के दौरे के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था 
    गृहमंत्री अमित शाह के जनपद भ्रमण के दौरान दून की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। डीआईजी गढ़वाल व एसएसपी ने शुक्रवार को सुरक्षा में नियुक्त किए गए पुलिस बल की ब्रीफिंग की। निर्देश दिए कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून द्वारा ड्यूटी में लगने वाले पुलिस बल को निर्देशित किया कि वीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आसपास के स्थान को भली-भांति चैक कर लिया जाए। वीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए।

एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात ही लोगों को कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न किया जाए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक जीआरपी, कमांडेंट 40वीं वाहिनी पीएसी के साथ ही पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here