एक तीन परिवार के तीन बच्चों की डूबकर दु:खद मृत्यु

मदनापुर के गांव बरुआ में बृहस्पतिवार दोपहर तालाब में नहाते समय एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। साथ में नहा रहे गांव के बच्चों ने परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वाले उन्हें निकालकर पीएचसी ले गए। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

बरुआ गांव के राजकुमार ने बताया कि उनका बेटा अनुराग (10), भतीजा गोपाल (आठ) पुत्र ओमवीर और बहन के बेटे पवन (12) पुत्र धीरपाल के साथ बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे नहाने के लिए गांव के तालाब में गए थे। नहाने के दौरान गहराई में जाने से तीनों बच्चे डूबने लगे। तालाब में नहा रहे गांव के ओमकार और शेरू ने जब तीनों को डूबता देखा तो भागकर उनके परिवार को जानकारी दी। परिवार वाले तुरंत तालाब के पास पहुंचे और बच्चों की तलाश कराई। बच्चों को बाहर निकालने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। 

राजकुमार का भांजा पवन पिछले छह महीने से अपने मामा के पास रह रहा था। वह गांव के स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता था। पवन के पिता बदायूं के थाना हजरतपुर के गांव चंगासी के रहने वाले हैं। शव वापस गांव लाकर राजकुमार ने मदनापुर थाने की पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। एक ही परिवार में तीन बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here