दर्दनाक हादसा: दो दोस्तों की मौके पर ही मौत, दो सगे भाइयों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो सगे भाइयों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ हादसा
मंसूरपुर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मंसूरपुर बस स्टैंड के निकट दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में कार सवार दिल्ली के सरसपुर निवासी गौरव (32) और नरेला निवासी मोहित (30) की मौके पर ही मौत हो गई।

कार के उड़े परखच्चे।

वहीं इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में सभी का उपचार चल रहा है।

मृतकों के फाइल फोटो।

बताया गया कि दिल्ली के नरेला निवासी मोहित, प्रियांशु, अजय कुमार, योगेश, राहुल राणा और सरसपुर निवासी गौरव रविवार की देर रात स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर दिल्ली से देहरादून के लिए निकले थे। 

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार।

वहीं रात करीब एक बजे उनकी कार पीछे से मंसूरपुर के पास ट्रॉली में जा घुसी। हादसे से हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। इसके बाद वाहन चालकों ने पुलिस को जानकारी दी। 

मृतक मोहित का फाइल फोटो।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सगे भाई अजय व योगेश पुत्र प्रेम और प्रियांशु, राहुल राणा के अलावा ट्रैक्टर चालक अनिल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। 

गौरव का फाइल फोटो।

सीओ खतौली राकेश कुमार का कहना है कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दिए गए हैं। घायलों का उपचार चल रहा है। अभी प्रकरण में तहरीर नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here