IRCTC यात्री अब ट्रेन टिकट के साथ होटल रूम भी कर सकेंगे बुक

आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों को अब होटल की बुकिंग के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को अगले महीने से एक बेहतर सेवा देने जा रही है। 

यात्री आईआरसीटीसी के जरिए ई-टिकट की बुकिंग करते समय होटल में कमरा भी बुक कर सकेंगे। इसके साथ ही स्टेशन से होटल तक जाने के लिए टैक्सी भी ऑनलाइन बुक हो जाएगी। रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) अपनी वेबसाइट पर यह सुविधा शुरू करने जा रही है। 

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टूरिज्म में भी होटल बुकिंग की सुविधा है लेकिन उसे बहुत कम लोग जानते हैं। यही वजह है कि अब आईआरसीटीसी ने ई-टिकट के विकल्प के साथ ही लिंक जोड़ने का निर्णय लिया। हवाई सेवा में इसे पहले ही जोड़ दिया गया है। देश के सभी छोटे-बड़े ऐसे शहर जहां ट्रेनों के आवागमन की सुविधा है, वहां होटलों से अनुबंध किया जा रहा है। 

आईआरसीटीसी होटलों से तीन साल का अनुबंध करेगी। अपनी वेबसाइट के लिंक पर होटल का नाम अपने लोगों के साथ दर्शाएगी। होटलों को 10 से 12 प्रतिशत देना होगा। किसी कारणवश होटल की बुकिंग को रद्द कराना चाहते हैं तो वेबसाइट पर ही रद्दीकरण का विकल्प आएगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने होटल की बुकिंग के साथ टैक्सी की बुकिंग की जा सकती है। आईआरसीटीसी ने टूरिज्म के दायरे को बढ़ाकर टिकट बुकिंग के साथ जोड़ा है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

ऐसे बुक कर सकते हैं होटल
होटल का कमरा बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की लॉगिन जरूरी है। ई टिकट जहां बुक करते हैं वही होटल बुकिंग का ऑप्शन आएगा। लिंक पर क्लिक करते ही वह खुल जाएगा। उसमें शहर के हिसाब से होटल नाम, रूम की फीचर फोटो, किराया दिखेगा। उसमें बुक का ऑप्शन है जिसपर क्लिक करते ही रूम बुक हो जाएगा। किराया ऑनलाइन जमा होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here