सर्विस क्लब में हुआ टेनिस के खिलाड़ियों का ट्रायल

मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की अंतर विश्वविद्यालय लॉन टेनिस पुरुष एवं महिला 2021-22 के खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल प्रतियोगिता सर्विस क्लब में आयोजित की। विभिन्न महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

खिलाड़ियों के चयन को निर्धारित चयन समिति में डॉ. एसएन सिंह, डॉ. संदीप मित्तल प्राचार्य एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डॉ. सचिन गोयल शामिल रहे। चयन प्रतियोगिता में भुवनेश गुप्ता ने कहा कि खेलों से जुड़ा इतना भव्य आयोजन जिले के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने उपस्थित सभी महाविद्यालयों के शिक्षकों व प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए ट्रायल के शुभारंभ की उद्घोषणा की।

चयन प्रक्रिया में पुरुष वर्ग में एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद, एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, एनसीपीई नोएडा, एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, एसडी पीजी कॉलेज, दून कॉलेज सहारनपुर, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
चयन प्रक्रिया में महिला वर्ग में एसडी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज, जैन कन्या डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर, एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, एसडी कॉलेज ऑफ मैंनेजमैंट स्टडीज की खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मैच रेफरी अविनाश, अंकित धामा रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से विजय वर्मा, रोबिन का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here