पंजाब में ट्रक ने 8 को कुचला, मुजफ्फरनगर के 5 लोगों की मौत

पंजाब में होशियारपुर के उपमंडल गढ़शंकर में गुरुवार को हुए हादसे में जनपद के गांव खेड़ा मस्‍तान निवासी 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि बच्‍चों सहित 5 लोग गंभीर घायल हो गए। मरने वालों का शुक्रवार को गांव खेड़ा मस्‍तान में अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। जबकि घायलों का उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है।

शुक्रवार को केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने खेड़ा मस्‍तान पहुंचकर परिजनों को सांत्‍वना देते हुए दिवंगत आत्‍मा की शांत‍ि के लिये प्रार्थना कर श्रद्धांजल‍ि दी। बताया जा रहा है क‍ि हादसा उस समय हुआ जब कई परिवार के लोग श्री गुरु रविदास जी की तपोस्थली खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी के अवसर पर माथा टेकने जा रही संगत को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हुई।

जनपद के थाना फुगाना क्षेत्र के गांव खेडामस्‍तान निवासी सुरेशपाल ने बताया कि नवंबर माह में गांव से करीब 10 परविार पंजाब के जनपद सरहिंद के गांव चंदलपुर में ईट भटठ़ो पर मजदूरी के लिए गए थे। उन्‍होंने बताया कि इन दिनों बाबा रविदास के तपोस्‍थली खुरालगढ में मेला भरता है। इसलिए बच्‍चों की छुट़टी मैं बाबा के दरबार में माथा टेकने का कार्यक्रम बना।

उन्‍होंने बताया क‍ि 12 अप्रैल की रात करीब 9 बजे जब बाबा रविदास मंदिर से कुछ दूरी पर सभी लोग पैदल आगे बढ़ रहे थे तो पीछे से आए एक बेकाबू कैंटर ने काफी लोगों को रौंद दिया। जिसमें उनके परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए।

इन 5 लोगों की हादसे में हुई मौत

सुरेश पाल ने बताया कि हादसे में उनके भाई 45 वर्षीय सुदेश पाल पुत्र रामपाल, भाभी गीता देवी पत्‍नी पुष्‍पेन्‍द्र, भतीजी 14 वर्षीय उन्‍नती पुत्री पुष्‍पेन्‍द्र और 17 वर्षीय राहुल निवासीगण खेडा मस्‍तान और भांज‍ि खुश्‍बु पुत्री शीषपाल निवासी गांव काकडा थाना शाहपुर की गंभीर घायल होने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। उन्‍होंने बताया क‍ि 16 वर्षीय रश्‍म‍ि पुत्री सुरेशपाल, 17 वर्षीय टीना पुत्री नरेश पाल और 3 वर्षीय प्रियांशु पुत्र अरुण, पुष्‍पेन्‍द्र और सुशीला देवी पत्‍नी नरेशपाल गंभीर घायल हो गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here