बिजली के हाईटेंशन तार के संपर्क में आया धार्मिक जुलूस का ट्रक, एक की मौत, 8 घायल

हजारीबाग में रविवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान वाहन बिजली की हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया। वाहन में लाउडस्पीकर लगे हुए थे। इस हादसे में एक चालीस वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोठे ने बताया, “यह हादसा राजधानी रांची से अस्सी किलोमीटर दूर बड़कागांव के पगार टोला में हुआ है। लाउडस्पीकर से लैस एक ट्रक सड़क पार कर रहा था। तभी वह ओवरहेड हाइटेंशन तार के संपर्क में आया और उसमें आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और आठ अन्य घायल हुए हैं।”  

हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया है, जबकि अन्य चार घायलों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रखंड प्रशासन व बिजली विभाग की लापरवाही से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। चोठे ने बड़कागांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमित सिंह को मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। 

घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद अंबा प्रसाद यहां पहुंचे। उन्होंने घायलों को एचएमसीएच भेजा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यदि स्थानीय प्रशासन समय पर कार्रवाई करता तो घटना को टाला जा सकता था। विधायक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरने से एक जांच समिति गठित करने और दोषियों को दंडित करने को कहा है। हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की भी मांग की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here