‘सच्चाई अपने आप सामने आ जाती है’, राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ऐसे कसा तंज

गुजरात में बने दुनिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के नाम को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है। इसे लेकर राहुल गांधी ने भी टिप्पणी कर दी है, जिससे इस विवाद को और हवा मिलती नजर आ रही है। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। इसका नाम अब सरदार पटेल स्टेडियम की बजाय देश के प्रधानमंत्री के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए इसकी संकल्पना की थी।

बहरहाल, राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि सच कितनी खूबी से सामने आता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम – अडानी एंड – रिलायंस एंड जय शाह की अध्यक्षता में! हैशटैग हम दो हमारे दो।

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री बघेल ने भी कसा तंज
गुजरात में मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी करने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की परंपरा रही है। जब अटल बिहारी वाजपेयी जी जीवित थे तब छत्तीसगढ़ में भी अटल चौक नाम रखा गया था। इसका मतलब कुछ संकेत है कि नरेंद्र मोदी जी अटल बिहारी वाजपेयी जी की तरह भूतर्ण्व होंगे।

पहले सरदार पटेल के नाम था पर स्टेडियम का नाम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों जिस स्टेडियम का उद्घाटन हुआ है उसका नाम पहले सरदार पटेल के नाम पर रखा गया था। हालांकि अब इसे देश के प्रधानमंत्री के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। इसी नामकरण को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। 

कांग्रेस नेता इसे सरदार पटेल का अपमान बता रहे हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर कहा है कि स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर इसलिए किया गया, क्योंकि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। दूसरी ओर केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की जनकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी चुटकी ली।

प्रसाद ने कहा- पटेल की मूर्ति देखने नहीं गए सोनिया-राहुल

प्रसाद ने कहा, क्या सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने कभी सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा की सराहना की? क्या वो वहां गए? इससे ज्यादा क्या कहा जा सकता है। प्रसाद ने यह बात एक प्रेस वार्ता को दौरान एक सवाल के जवाब में कही। वह केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी साझा कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here