तुर्की-सीरिया भूकंप: 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, भारत ने चलाया ऑपरेशन ‘दोस्त’

तुर्की में आए भयानक भूकंप से तबाही चारों ओर देखी जा रही है। बता दें अभी तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भूकंप की वजह से हो चुकी है। ऐसे में भारत भी तुर्की की मदद करने में पीछे नहीं हट रहा है। बता दें भारत ने तुर्की में ऑपरेशन दोस्त चलाया है जिससे भूकंप प्रभावित लोगों की जान बचाई जा सके। देखा जाए तो तुर्की और सीरिया में छह फरवरी को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। 

भारत ने तुर्की में चलाया ‘ऑपरेशन दोस्त’ 

जगह-जगह मलबा बिखरा पड़ा है और चीख-पुकार अब भी जारी है। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। दोनों देशों में मरने वालों का आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं घायलों की संख्या 60 हजार से ज्यादा है। दरअसल, तुर्की-सीरिया समेत कई अन्य देशों में सोमवार 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं, प्रभावित क्षेत्रों को 150 से अधिक आफ्टरशॉक्स का सामना करना पड़ा। यहां तक की भूकंप के झटके तुर्की के ग्रीनलैंड तक महसूस किए गए। तुर्की और सीरिया में दुनिया की विनाशकारी भूकंप आपदा में मरने वालों की संख्या 15,000 को पार कर गई है। 

भारतीय सेना के डॉक्टर्स बचा रहे लोगों की जान 

तुर्की में लगभग 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 62,914 घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, सीरिया में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,486 हो गई है, जबकि यहां घायलों की संख्या 5,247 बताई जा रही है। इसी कारणवश भूकंप को देख भारत सरकार ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। एनडीआरएफ की टीम, राहत सामग्री के साथ तुर्किए में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। भारत सरकार ने इस राहत बचाव कार्य को ऑपरेशन दोस्त का नाम दिया है। भारत सरकार ने भूकंप प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की दो टीमें तुर्की और सीरिया भेजी है। साथ ही साथ इसी बीच भारतीय सेना के डॉक्टर्स की तस्वीरें भी वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय डॉक्टर्स देवदूत से कम नहीं दिखाई पड़ रहे है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here