ट्विटर ने नियुक्त किया मुख्य अनुपालन अधिकारी, आइटी मंत्रालय को जल्द दी जाएगी जानकारी

नई दिल्ली: ट्विटर ने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है. कंपनी ने कहा है कि जल्द ही सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ ब्यौरा साझा किया जाएगा. ट्विटर प्रवक्ता ने कहा कि नएदिशानिर्देशों का पालन करने की हर कोशिश जारी है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को हर कदम पर प्रगति की जानकारी दी जा रही है.

बता दें कि बीते कुछ महीनों में ट्विटर और केंद्र के बीच कई मुद्दों को लेकर टकराव देखने को मिला है.इस महीने की शुरुआत में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ट्विटर को एक आखिरी नोटिस जारी करते हुए उससे नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों का अनुपालन करने को कहा था.

विवादों के बीचकांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली एक संसदीय समिति ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के शीर्ष अधिकारियों को शुक्रवार को बयान दर्ज कराने और सोशल मीडिया मंच के दुरुपयोग की रोकथाम के लिये प्रतिवेदन देने को तलब किया है.

सूचना एवं प्रौद्योगिकी संबंधित संसद की स्थायी समिति ने सोशल मीडिया मंचों को दुरुपयोग और नागरिक अधिकारों की सुरक्षा से संबंधित मुद्दे पर अपना पक्ष रखने के लिये फेसबुक और ट्विटर समेत सोशल मीडिया की कई दिग्गज कंपनियों को तलब किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here