हजारों यूजर्स के लिए ट्विटर हुआ डाउन

ट्विटर शुक्रवार की रात को करीब 11 बजे कुछ समय के लिए डाउन हो गया. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक, ट्विटर इंक की वेबसाइट और एप को ओपन करने में हजारों यूजर्स को परेशानी हुई. पेज लोड होने, ट्विटर पोस्ट देखने में असुविधा हुई. डाउनडेक्टर के अनुसार भारत के कई शहर पूरी तरह से ट्विटर आउटेज की रिपोर्ट कर रहे थे, जिसमें मुंबई, दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, चेन्नई समेत अन्य शहर शामिल हैं. यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि वे ट्वीट नहीं देख पा रहे हैं. साथ ही उन ट्वीट्स के रिप्लाई भी लोड नहीं कर पा रहे हैं जो पहले से ही कैश मेमोरी में मौजूद थे.

इस संबंध में कंपनी ने बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा, ”हमने एक बग ठीक किया है, जो टाइमलाइन को लोड होने और ट्वीट्स को पोस्ट होने से रोक रहा था. हालात अब सामान्य हो जाने चाहिए. रुकावट के लिए खेद है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here