ट्विटर ने अब RSS चीफ मोहन भागवत के अकाउंट से हटाया ‘ब्लू टिक’

केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं है। जहां सरकार ट्विटर के खिलाफ लगातार सख्ती दिखा रही है। वही सरकार ने ट्विटर को चेतावनी देते हुए कहा था कि अभिव्यक्ति की आजादी के मुद्दे पर लोगों को भटकाने के बजाय भारत के कानून का पालन करें। लेकिन ट्विटर अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहा है।

इस बीच ट्विटर ने आज सुबह उप राष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के ट्विटर हैंडल के ब्लू टिक को हटा दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाद बढ़ने की वजह से थोड़ी देर बाद ही ट्विटर ने नायडू के अकाउंट का ब्लू-टिक री स्टोर कर दिया। जिसके बाद  ट्विटर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेताओं को निशाना बनाया।

ट्विटर ने RSS नेताओं के हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया है, अर्थात उन्हें ‘Unverified’ की श्रेणी दी है। जिन RSS नेताओं के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाया गया, वो हैं- मोहन भागवत, सुरेश जोशी, सुरेश सोनी, अरुण कुमार, अनिरुद्ध देशपांडे और कृष्णा गोपाल।सुरेश सोनी और कृष्णा गोपाल RSS के सह-सरकार्यवाह हैं, वहीं अरुण कुमार ‘अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख’ के पद पर हैं।

सुरेश सोनी सरकार्यवाह के पद पर हैं। जुलाई 2019 को RSS प्रमुख मोहन भागवत सहित संघ के अन्य नेताओं के ट्विटर पर आने की घोषणा की गई थी और तब के ट्वीट्स में देखा जा सकता है कि उन्हें ब्लू टिक भी मिला हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here