ट्विटर की बंदिशें शुरू: पैसे खर्च कर लेना होगा ब्लू टिक

ट्विटर की ओर से यूजर्स के लिए ट्वीट पढ़ने की सीमा तय किए जाने के बाद अब इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपनी कुछ सेवाओं पर भी बंदिशें लागू करना शुरू कर दिया है। इनमें सबसे पहला असर पड़ा है ट्विटर की ट्वीटडेक सेवा पर, जिसके जरिए यूजर्स अपनी पसंद के अलग-अलग ट्विटर हैंडल्स के ट्वीट को क्रमबद्ध तरीके से देख सकते हैं। ट्विटर ने एलान किया है कि अब इस सेवा के इस्तेमाल के लिए यूजर्स का वेरिफाइड होना यानी उनके पास ब्लू टिक होना जरूरी है।

ट्विटर का कहना है कि ट्वीटडेक के इस्तेमाल के लिए यह बदलाव 30 दिन के अंदर शुरू हो जाएंगे। हालांकि, ट्विटर के इस एलान से पहले ही कई ट्वीटडेक यूजर्स परेशानियों को सामना कर रहे हैं। खासकर नोटिफिकेशन और ट्वीट हासिल करने के मामले में। कई लोगों ने शिकायत की है कि उनके ट्वीटडेक में ट्विटर हैंडल्स के कॉलम लोड नहीं हो रहे हैं। ट्वीटडेक में यह समस्या कंपनी के सीईओ एलन मस्क के उस एलान के बाद शुरू हुई, जिसमें उन्होंने वेरिफाइड यूजर्स के लिए दिन में 10,000 पोस्ट्स और अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए 1000 ट्वीट्स तक देखने की सीमा तय कर दी थी। 

ट्विटर ने यह ताजा एलान एक ट्वीट में किए हैं। इसमें ट्वीटडेक के नए वर्जन को लाने और इसमें नए फीचर्स से जुड़ी जानकारियां दी गई हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि कंपनी ट्वीटडेक के नए और पुराने वर्जन्स के लिए भी चार्ज लगाएगी या नहीं। 

ट्वीटडेक के नए फीचर्स का भी किया एलान
ट्विटर ने अपने ट्वीट्स में कहा, “हमने ट्वीटडेक का नया और बेहतर वर्जन लॉन्च किया है। सभी यूजर्स अपने सेव किए हुए सर्च और वर्कफ्लो को https://tweetdeck.twitter.com पर नए वर्जन में पा सकते हैं।” ट्विटर ने बताया कि ट्वीटडेक के नए वर्जन में सभी सेव्ड सर्च, लिस्ट्स और कॉलम्स पहले की तरह ही मौजूद रहेंगे। 

कंपनी ने बताया कि ट्वीटडेक में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इनमें स्पेसेज, वीडियो डॉकिंग, ट्विटर पोल्स और नए फीचर्स शामिल हैं। फिलहाल ट्वीटडेक में टीम फंक्शन मुहैया नहीं कराया गया है और इसे आने वाले हफ्तों में फिर शुरू किया जाएगा। अगले 30 दिनों में ट्वीटडेक इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स का वेरिफाइड होना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here