ईरान में तेल रिफाइनरी में आग लगने के बाद दो धमाके; इटली में दो ट्रेनें टकराईं, 17 घायल

ईरान के बिरजैंड विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित एक तेल रिफाइनरी में रविवार को भीषण आग लग गई। ईरान की इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (IRNA) ने कहा कि आग लगने की घटना के बाद दमकलकर्मियों को तुरंत ही इसे बुझाने के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग पर काबू भी पा लिया गया है। हालांकि, कई घंटों बाद भी रिफाइनरी से धुआं उठता देखा गया। 

अभी यह साफ नहीं है कि रिफाइनरी में आग किस वजह से लगी। हालांकि, इससे पहले भी आग लगने की कुछ घटनाओं ने ईरान में विदेशी हमलों की भनक दी है। इतना ही नहीं ईरान की सैन्य, औद्योगिक इकाइयों से लेकर परमाणु फैसिलिटी तक में इस तरह की घटना हो चुकी है। 

इटली में टकराईं दो ट्रेनें, कोई  गंभीर रूप से घायल नहीं

उधर इटली के पूर्वी क्षेत्र में दो ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ट्रेनों की गति कम थी, जिस वजह से यह हादसा ज्यादा बड़ा नहीं हुआ। हालांकि, इस घटना में 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। यह हादसा बोलोग्ना और रिमिनी शहर के बीच चलने वाली एक हाई-स्पीड ट्रेन और एक लोकल ट्रेन के बीच हुआ। इस घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें राहत-बचाव कर्मियों को लोगों को निकालते और मलबा हटाते देखा जा सकता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here