इंदौर शहर में दो नए कोरोना संक्रमित मिले

शहर में पिछले कुछ दिनों से कोविड संक्रमितों की संख्या में कमी दिखाई दे रही है। अभी शहर में इक्का-दुक्का कोविड संक्रमित मरीज ही मिल रहे हैं। रविवार को शहर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10491 सैम्पलों की जांच की, जिसमें दो नए संक्रमित मिले। इंदौर में अब तक 2206877 लोगो की जांच हुई है, जिसमे से एक लाख 53 हजार 27 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। सोमवार को स्वस्थ होकर अस्पताल से तीन मरीज अपने घर को लौटे। इस तरह अब तक एक लाख 51 हजार 624 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। वर्तमान में अस्पतालों में 12 संक्रमित मरीज उपचारत हैं। इंदौर में सोमवार को कोरोना से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई।

इंदौर में अभी तक 1391 कोविड संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब भी शहर में प्रतिदिन 9000 से अधिक सैम्पलों की जांच की जा रही है। शहर के प्रमुख बाजारों में रेंडम सैम्पलिंग की जा रही है। इसके अलावा जहां नए संक्रमित मिल रहे हैं, उन घरों के आसपास व परिवार के करीब 25 से 30 लोगों की सैम्पलिंग की जा रही है। यह प्रयास किया जा रहा है कि यदि शहर में कहीं भी कोई संक्रमित मिले तो उसकी पहचान आसानी से हो और उसे उपचार तत्काल मिल सके।

आज शहर में 78 हजार को लगेगा टीका

इंदौर शहर में टीकाकरण को गति देने का प्रयास किया जा रहा है। यही वजह है कि सोमवार को शहर में स्वास्थ्य विभाग की 200 टीमों द्वारा 78000 लोगों को टीका लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here