शाहपुर में सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत

संकतीक फोटो

मुजफ्फरनगर। मोपेड पर सीमेंट  का कट्टा लेकर अपने गांव लौट रहे दो किशोर रास्ते में हादसे का शिकार हो गये। उनकी मोपेड में एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों सडक पर जा गिरे और इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम दोनोंं को कुचलते हुए आगे निकल गई। इस हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड दिया। घटना के बाद कार चालक को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि डीसीएम चालक फरार हो गया। हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने जाम लगा दिया, जिससे पुलिस ने मुआवजे का आश्वासन देने के बाद खुलवा दिया।

जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली निवासी 13 वर्षीय मौहम्मद अहमद अली पुत्र अब्दुल जब्बार व 15 वर्षीय जाबिर पुत्र अब्दुल लतीफ आज देर शाम गांव सांझक में एक सीमेंट  एजेंसी पर पहुंचे और सीमेंट का कट्टा अपनी मोपेड पर रखकर वापस अपने गांव तावली की ओर रवाना हो गये, जब दोनों किशोर  बरवाला गेट के सामने पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोपेड में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोपेड सवार दोनों किशोर  उछलकर सडक के बीचो-बीच जा गिरे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम दोनों को कुचलते हुए आगे निकल गई। इस हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड एकत्रित हो गई और लोगों ने जाम लगा दिया। हादसे के वक्त कार चालक ने अपनी कार को रोक लिया था, जिसके चालक को लोगों ने पकड लिया और उसके साथ मारपीट भी की, जबकि डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने कार चालक को भी भीड से छुडाकर अपनी हिरासत में ले लिया। लगभग दो घंटे बाद जाम खुल सका। इस हादसे से मृतक किशोरों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here