उद्धव का मोदी सरकार पर हमला, कहा-पाकिस्तान से चीनी-प्याज लाने वाले क्या अब वहां से किसान भी लाएंगे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उद्धव ठाकरे ने शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों को देशद्रोही कहा जा रहा है. यह हमारी संस्कृति में नहीं है. 

उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसान ऐसे सर्द मौसम में दिन-रात बिता रहे हैं. सड़क पर सो रहे हैं. बीजेपी के नेताओं को मिलकर यह तय करना चाहिए कि वे कौन से किसान हैं जो वामपंथी हैं, पाकिस्तानी हैं या वे चीन से आए हैं? 

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि आपको एक बात समझने की जरूरत है कि आप हमारे किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं और उन्हें देशद्रोही कहते हैं. यह हमारी संस्कृति नहीं है. 

उद्धव ने आगे कहा कि मोदी सरकार किसानों से बात करने की बजाय उन्हें पाकिस्तानी और राष्ट्र विरोधी कह रही है. ये वही लोग है जो पाकिस्तान से चीनी और प्याज ला रहे हैं. तो क्या अब वो पाकिस्तान से किसान भी लाएंगे?

इसके साथ ही मराठा आरक्षण पर उद्धव ने कहा कि मराठा आरक्षण के बारे में सर्वसम्मति से अदालत में क्या प्रस्तुत किया जाना है. किसी को भी ओबीसी समुदाय के आरक्षण के बारे में गलतफहमी फैलाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. विपक्षी दलों को ठाकरे के राज्य में सामाजिक सद्भाव को बाधित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. सरकार कोर्ट में मराठा समुदाय के आरक्षण की लड़ाई लड़ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here