उमेश पाल हत्याकांड: अतीक का बहनोई डॉ. अखलाक तत्काल प्रभाव से सस्पेंड

माफिया अतीक का बहनोई डॉ.अखलाक स्वास्थ्य विभाग से सस्पेंड कर दिया गया है। शासन के आदेश पर मंगलवार को ये बड़ी कार्रवाई हुई है। सीएमओ अखिलेश मोहन ने शासन के निर्देश की पुष्टि की है। बता दें कि डॉ. अखलाक मेरठ के भावनपुर सीएससी में तैनात था। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का भी अखलाक पर आरोप लगा था। 

डॉक्टर अखलाक की गिरफ्तारी के बाद मेरठ में सीएमओ ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी। जिसके बाद शासन की ओर से मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉ.अखलाक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए।

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल डॉ. अखलाक का शूटरों के साथ वीडियो वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आने के बाद उसे सरकारी सेवा भी बर्खास्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई थी। 

डॉ. अखलाक की गिरफ्तारी के बाद सीएमओ डाॅ. अखिलेश मोहन ने शासन को पूरे मामले की रिपोर्ट भेज दी थी। हालांकि बर्खास्तगी को लेकर शासन की ओर से ही आदेश जारी किए जाने थे जिस पर मंगलवार को आदेश जारी कर दिए गए।

बता दें कि भावनपुर में स्वास्थ्य विभाग में डॉ. अखलाक की नियुक्ति जून 2000 में हुई थी। वर्ष 2013 से वह भावनपुर सीएचसी में तैनात था। हत्याकांड के बाद शूटर गुड्डू को भी डॉ. अखलाक ने अपने घर में पनाह दी थी और उसे खर्च के लिए 50000 रुपये भी दिए थे।

शूटर गुड्डू को लगाया गले, स्कूटी में छिपाई थी डीवीआर 
शूटर गुड्डू का एक वीडियो वायरल हो रहा था। यह डॉ. अखलाक के भवानीनगर स्थित घर का बताया गया। वीडियो पांच मार्च सुबह 5:53 बजे का था। इसमें गुड्डू मुस्लिम एक बैग लेकर आता है और कुर्सी पर बैठ जाता है। इसके बाद अखलाक कमरे के अंदर से आता है और गुड्डू शूटर को गले लगाता है। फिर सभी कमरे में चले जाते हैं।

स्कूटी की डिग्गी में छिपाई थी डीवीआर
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक हत्याकांड के बाद शूटर गुड्डू मेरठ पहुंचा था। हालांकि पुलिस ने अखलाक को गिरफ्तार कर लिया था। उस समय डॉक्टर अखलाक मना करता रहा कि गुड्डू यहां नहीं आया, लेकिन जब उसके घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो डीवीआर गायब मिली। तलाशी के दौरान डीवीआर घर में खड़ी स्कूटी की डिग्गी से बरामद की गई थी। ये वीडियो उसी डीवीआर में थे। 

अतीक का बेटा भी आया था अखलाक के घर 
जांच में यह भी सामने आया कि हत्याकांड के बाद माफिया अतीक का बेटा भी दो साथियों के साथ घर पर आया था। पुलिस को उसकी भनक भी लग गई थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here