संयुक्त राष्ट्र ने की गाजा की तात्कालिक सहायता और ढांचागत मरम्मत के लिए मदद की अपील, जुटाए जाएंगे 9.5 करोड़ डॉलर का राशी

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र ने तत्काल मानवीय जरूरतों और अहम अवसंरचनाओं की मरम्मत के वास्ते अगले तीन महीने में गाजा के लिए 9.5 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए गुरुवार को आपात अपील की. इनमें अस्पताल, स्कूल, पानी और सीवर सुविधाएं और अन्य बुनियादी ढांचे शामिल हैं जो इजराइल और गाजा के उग्रवादी हमास शासकों के बीच हाल की लड़ाई में नष्ट हो गये या उन्हें क्षति पहुंची.

गाजा में संयुक्त राष्ट्र मानवीय संयोजक लिन हस्टिंग ने एक आनलाइन संवाददाता संम्मेलन में दानकर्ताओं से उदारतापूर्वक दान करने की अपील की और कहा कि उनका लक्ष्य सहायता के लिए दस लाख लोगों तक पहुंचना हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं तत्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल मानवीय सहायता का आह्वान कर रही हूं.’’

हस्टिंग ने कहा कि इस लड़ाई के चलते 800000 लोग पाइप वाले पानी से वंचित हैं, बिन शोधित सीवर पानी समुद्र में जा रहा है, 58 शैक्षणिक संस्थान क्षतिग्रस्त हो गये है, 1000 आवासीय और वाणिज्यिक इकाइयां नष्ट हो गयी. उनके अनुसार छह अस्पताल और 11 स्वास्थ्य केंद्र भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि 9.5 करोड़ डॉलर भोजन, स्वास्थ्य देखभाल, दवाइयां, ढांचों के त्वरित मरम्मत आदि के लिए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here