प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को मॉरीशस जाएंगे. मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर पीएम मोदी गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे. देश के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने राष्ट्रीय सभा में इस बात का ऐलान किया कि उन्होंने पीएम मोदी को मॉरीशस के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर निमंत्रण दिया था और पीएम मोदी ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, हमारे देश की स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के समारोह के मौके पर मुझे सदन को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे निमंत्रण के बाद, भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए सम्मानित अतिथि बनने के लिए सहमत हुए हैं.
“हमारे देश के लिए सौभाग्य की बात”
मॉरीशस के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण स्वीकार करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की मेजबानी करना हमारे देश के लिए एक सौभाग्य की बात है, जो अपने बहुत व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद और पेरिस और अमेरिका की अपनी हालिया यात्राओं के बावजूद हमें यह सम्मान दे रहे हैं. वह हमारे विशेष अतिथि के रूप में यहां आने के लिए सहमत हो गए हैं. पीएम मोदी की यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है.