हापुड़ जिले में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला, जब अनियंत्रित वाहन हाईवे किनारे स्थित ‘राजा जी हवेली’ में घुस गया। हादसे में कार ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी प्रेमिका सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।