बठिंडा एयरपोर्ट पर महिला के पास से रिवॉल्वर के कारतूस बरामद, गिरफ्तार

बठिंडा सिविल एयरपोर्ट पर एक महिला को रिवॉल्वर के चार कारतूस अपने पर्स में लेकर विमान में चढ़ने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है। एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मचारियों ने महिला के पर्स की जांच के दौरान यह कारतूस बरामद किए।

जांच में पता चला कि ये कारतूस महिला के पति की लाइसेंसी रिवॉल्वर के थे, जिन्हें वह अपने पर्स से निकालना भूल गई थी। बावजूद इसके, कानून के उल्लंघन के आरोप में बठिंडा के सदर थाना पुलिस ने हरियाणा के सिरसा जिले की रहने वाली महिला के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54 और 59 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

महिला प्रीतपाल कौर, जो सिरसा के गांव गुंदराना निवासी खुशवंत सिंह की पत्नी हैं, बुधवार दोपहर को विर्क खुर्द स्थित एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने आई थीं। तलाशी के दौरान उनके पर्स से कारतूस मिलने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। महिला ने बताया कि कारतूस उसके पति के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर के हैं और वह उन्हें निकालना भूल गई थी। महिला के पति भी मौके पर आए और उन्होंने अपना लाइसेंस भी दिखाया, लेकिन एयरपोर्ट नियमों के तहत हथियार के साथ यात्रा करने पर रोक होने के कारण महिला के खिलाफ कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here