मेरठ में सिर कटी छात्रा की लाश मिलने से सनसनी, ऑनर किलिंग की आशंका

मेरठ के परतापुर थाना अंतर्गत बहादुरपुर गांव के रजबहे क्षेत्र में गुरुवार को एक छात्रा का सिर कटा शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। खेतों में सिंचाई कर रहा एक किसान शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के खेतों और जलाशय में छात्रा के बाकी अंगों की खोज की, लेकिन शाम तक कोई सुराग नहीं मिला।

छात्रा की पहचान 17 वर्षीय किशोरी के रूप में हुई है, जो दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी और इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस के अनुसार, वह बुधवार सुबह स्कूल जाने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

पीड़िता के पिता सीआरपीएफ में तैनात हैं। घटना की सूचना पाकर छात्रा की मां और भाई परतापुर थाने पहुंचे, जहां शव की पुष्टि होते ही परिवार में मातम छा गया।

पुलिस ने जांच के तहत महरौली गांव के युवती के मामा व दो ममेरे भाइयों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। साथ ही एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है, जो घटना से जुड़ी होने का संदेह है।

प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि छात्रा की मां महरौली की रहने वाली हैं और शव भी महरौली से करीब तीन किलोमीटर दूर मिला है। पुलिस इस मामले को ऑनर किलिंग से जोड़कर देख रही है।

अभी तक पुलिस हर पहलू पर तफ्तीश कर रही है और अधिकारी उम्मीद जताते हैं कि जल्द ही इस सनसनीखेज घटना का खुलासा हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here