केंद्रीय मंत्री दानवे ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं को फर्जी मामलों में फसाया जा रहा है

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार में कोई बात करने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री बीमार हैं और राज्य के गृह मंत्री लापता हैं।  

औरंगाबाद में पत्रकारों से चर्चा में रावसाहब दानवे ने यह बात कही। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की 12 नवंबर को स्पाइन सर्जरी हुई थी और वह 2 दिसंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। वह महाराष्ट्र विधानसभा के 22 से 28  दिसंबर तक चले शीत सत्र के दौरान वह सदन में भी नहीं आए थे। 

बदले की भावना से दर्ज किए जा रहे केस
दानवे ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से अपराध दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन हमें अदालतों पर भरोसा है। हालांकि हम यदि इन मामलों में राज्य की सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी सरकार से बात करना चाहें तो हमें पता नहीं है किससे बात करें। 

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है और गृह मंत्री लापता हैं तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी नदारद हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह इन्हें ‘लापता’ कैसे बता रहे हैं।

गठबंधन के तीनों दल नहीं मिला रहे आपस में रुख
उन्होंने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के तीनों दल कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना स्थानीय निकाय के चुनावों व विधानसभा स्पीकर के पद को लेकर एक दूसरे से रुख नहीं मिला रहे हैं। रेल राज्यमंत्री दानवे ने कहा कि केंद्र सरकार 70 रेलवे स्टेशनों का निर्माण करने जा रहा है। इनके निर्माण के ठेके अगले माह जारी होंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here