केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने तवांग पहुंचकर जवानों से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने वहां की तस्वीर भी ट्वीट की है और कहा है कि हमारी भारतीय सेना पूरी तरह से हर मोर्चे के लिए तैयार है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर बताया, “भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र अब पूरी तरह से सुरक्षित है।”तवांग झड़प के बाद पहली बार किसी केंद्रीय मंत्री का दौरा हुआ है।  

इस तस्वीर से उन लोगों को भी जवाब मिल गया है कि  यांगत्से में सबकुछ सामान्य है और भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को पीछे की ओर ढकेल दिया है। जो आशंकाएं और सवाल लोग सियासी तौर पर उठाते रहते हैं कि चीनी सैनिक भीतर घुस गए, भारतीय सेना को पीछे हटना पड़ा। ये सारी चीजें बिल्कुल व्यर्थ है। किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से ही सांसद भी हैं। यहां पर पूरे इलाकों में वो पहले भी जाते रहते हैं और लोगों से मुलाकात करते रहते हैं। सहहदी इलाकों के जितने भी सांसद हैं वो वहां पर जाकर लोगों से मुलाकात करते रहते हैं। 

9 दिसंबर को चीनी सेना संग भारतीय जवानों की झड़प के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का तवांग में पहुंचना सेना और आम लोगों के लिए भी अहमियत रखती है। फिर वहां से तस्वीर पोस्ट किए जाने के बाद उन तमाम उठते सवालों पर विराम भी लगा देते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here