मुंबई में बोले यूएनओ के महासचिव- आतंक के खिलाफ लड़ाई हमारी प्राथमिकता

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आज मुंबई में 26/11 आतंकी हमले में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ना हर देश के लिए वैश्विक प्राथमिकता होनी चाहिए और आतंकवाद से लड़ना संयुक्त राष्ट्र के लिए एक केंद्रीय प्राथमिकता है।

उन्होंने आगे कहा कि कोई भी कारण आतंकवाद को सही नहीं ठहरा सकता। आज की दुनिया में इसका कोई स्थान नहीं है। यहां इतिहास की सबसे बर्बरता वाली आतंकवादी घटनाओं में से एक घटी जिसमें 166 लोगों ने अपनी जान गंवाई।

उन्होंने आगे कहा कि मैं पीड़ितों को श्रद्धांजलि देता हूं, मैं उनके परिवारों, दोस्तों, भारतवासियों और दुनिया के अन्य हिस्सों के उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुंबई में अपनी जान गंवाई।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस तीन दिवसीय भारत यात्रा पर बुधवार को मुंबई पहुंचे हैं। मुंबई पहुंचने के बाद गुतेरेस 26/11 मुंबई हमले में घायल होने के बाद भी जिंदा बची देविका से मुलाकात की, देविका छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर आतंकिओं के गोली लगने के बाद घायल हो गई थी। देविका के गवाही से आतंकी अजमल कसाब के खिलाफ मुकदमा चलाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here