यूपी: 2 IAS और 7 PCS अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए 2 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. इसी कड़ी में आईएएस ऑफिसर और उन्नाव की मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को AMD (UPSRTC) बनाया गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी दिव्यांशु पटेल को उन्नाव का सीडीओ बनाकर भेजा गया है. वहीं, पीसीएस रितु सुहास का तबादला कर उनको लखनऊ विकास प्राधिकरण से ADM (FR) गाजियाबाद बना दिया गया है.

पीसीएस संतोष वैश्य को ADM गाजियाबाद से अपर आयुक्त आजमगढ़, पीसीएस कमलेश को गाजियाबाद से सिद्धार्थनगर ADM न्यायिक नियुक्‍त किया गया है. पीसीएस श्याम अवध चौहान SDM मथुरा से SLAO गाजियाबाद और पीसीएस पूनम निगम को ADM जालौन बनाया गया है. पीसीएस प्रमिल कुमार सिंह अपर आयुक्त झांसी बनाए गए हैं. पीसीएस अमित राठौर को OSD लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) का चार्ज दिया गया है.

बता दें कि पंचायत चुनाव के बाद आचार संहिता खत्म होने पर लंबित पदोन्नतियों, रिक्त पदों को भरने के साथ वार्षिक स्थानांतरण नीति पर जल्द निर्णय की संभावना है. पिछले साल सरकार ने कोविड महामारी से उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों का हवाला देते हुए तबादला सत्र 2020-21 के लिए स्थानांतरण स्थगित कर दिया था. कोविड महामारी का संक्रमण अब भी जारी है. इसी तरह राजस्व परिषद के चेयरमैन सहित कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से जुड़े पदों पर नियुक्ति टल रही है. राजस्व परिषद के चेयरमैन दीपक त्रिवेदी का पिछले महीने निधन हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here