यूपी: पंचायती राज विभाग के 6 अधिकारी निलंबित, सीएम से हुई थी काम में ढिलाई बरतने की शिकायत

लखनऊ: यूपी पंचायती राज विभाग के 6 सहायक विकास अधिकारी निलंबित कर दिया गया है। यह सभी अधिकारी निदेशालय से सम्बद्ध थे, लापरवाही और मनमानी के चलते इन अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। इतना ही नहीं, इनके खिलाफ विभागीय जांच भी करवाई जाएगी।

सीएम से शिकायत के बाद में निलंबन

6 सहायक विकास अधिकारियों की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई थी। इन सभी पर शौचालय विभाग के निर्माण में शिथिलता, स्वयं सहायता समूह को हैंड ओवर करने में देरी जैसे गंभीर आरोप लगे थे। इसी लापरवाही और मनमानी के बाद पंचायत राज विभाग की तरफ से आदेश दिया गया। इन सभी लोगों के खिलाफ पंचायत स्तर पर जांच भी करवाई जाएगी।

महिला कर्मियों को नहीं मिला भुगतान

इतना ही नहीं, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय के रखरखाव में कई महिलाओं को नियुक्त किया गया था। इन सभी एसएचजी महिलाओं को भुगतान नहीं दिया गया था। ऐसे मामले प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिले। पंचायत राज विभाग द्वारा इसके पहले भी दो सहायक विकास अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here