यूपी: पिछले 24 घंटे में मिले 7907 कोरोना संक्रमित

प्रदेश में 7907 नए मरीज मिले हैं, जबकि 14993 डिस्चार्ज हुए हैं। अब कुल 65263 एक्टिव मामले हैं, जिनमें 63076 लोग होम आइसोलेशन में है। संक्रमण दर 7.78 प्रतिशत से घटकर 4.54 प्रतिशत तक आ गई है। प्रदेश में 24 घंटे में 180883 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 7907 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक कुल 98884193 सैम्पल की जांच की गयी हैं। इसी तरह 24 घण्टों में 14993 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन टीकाकरण भी तेज गति से चल रहा है। 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 14 करोड़ 57 लाख 80 हजार 643 दी गई, जबकि दूसरी डोज 9 करोड़ 95 लाख 44 हजार 146 दी गई है। इसी तरह 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के अब तक 8733333 को प्रथम डोज और 1049732 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। अब तक कुल 25 करोड़ 51 लाख सात हजार 854 डोज दी जा चुकी है।

संक्रमण के 1172 नये मामले, दोगुने से ज्यादा हुए स्वस्थ, दो मौत
लखनऊ में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1172 नये मामले मिले। इसके साथ ही संक्रमण की वजह से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। इनमें से एक व्यक्ति लखनऊ और एक महोबा निवासी था। नये संक्रमण के साथ ही लखनऊ में शुक्रवार को 2412 लोगों ने वायरस को मात देने में भी सफलता हासिल की। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि मृतकों में लखनऊ निवासी 72 पुरुष शामिल हैं। जिनको डायबिटीज मालाइटिस एवं हाइपरटेशन की समस्या थी। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती होकर उनका इलाज चल रहा था। इसी तहर महोबा निवासी 62 वर्षीय महिला का पीजीआई में दिल संबंधी रोग का आपरेशन किया गया था। तमाम कोशिश के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका।

सबसे ज्यादा मामले चिनहट में
लखनऊ में शुक्रवार को चनहट में 149, अलीगंज में 198 आलमबाग में 156 इन्दिरानगर,121 सिल्वर जुबली में 83, सरोजनीनगर में 93, एनके रोड 44, रेडक्रॉस में 89, टूडियागंज में 37 कोविड धनात्मक रोगी मिले। यात्रा इतिहास वाले 97, 338 व्यक्ति कांटेक्ट ट्रेसिंग, जबकि ऑपरेशन से पहले जांच कराने वालों में 245 लोग कोविड पॉजीटिव मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here