यूपी: महंगाई के विरोध में हल्लाबोल कर रहे आप यूथ विंग कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प

देश, प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी की यूथ विंग की ओर से रविवार दोपहर गोमती नगर पार्टी कार्यालय से हल्लाबोल किया गया। इसे लेकर उनकी पुलिस से तीखी झड़प, धक्कामुक्की और हाथापाई हुई। इस दौरान पुलिस ने डंडे मारकर कार्यकर्ताओं को कार्यालय के अंदर किया। बाद में पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना के नेतृत्व में पत्रकारपुरम चौराहे से 1090 चौराहे तक हल्लाबोल का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसे लेकर पहले से पार्टी कार्यालय के बाहर और आसपास पुलिस बल तैनात था। इसके बाद भी जब पार्टी कार्यकर्ता बाहर निकलने लगे तो पुलिस ने बैरिकेड कर उन्हें रोका।

इसे लेकर नोकझोंक, धक्कामुक्की, हाथपाई हुई। इसके बाद भी कुछ कार्यकर्ता निकलकर चौराहे की तरफ जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़कर हिरासत में ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here