गोरखपुर से काशी व कानपुर के लिए मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा

गोरखपुर से क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा को विस्तार देते हुए मार्च में गोरखपुर से वाराणसी व कानपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। विमानन कंपनी स्पाइस जेट को इसकी जिम्मेदारी मिली है। जल्द ही शेड्यूल जारी होने की उम्मीद है जिसके बाद टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

गोरखपुर से अभी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ व प्रयागराज के लिए रोजाना 11 विमान उड़ान भरते हैं। विमानन कंपनी स्पाइस जेट का 70 सीटर विमान गोरखपुर से रोजाना वाराणसी व कानपुर के लिए उड़ान भरेगा। इसे लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

दोनों ही शहरों के लिए विमान का किराया करीब 1500 से 2000 के बीच रखे जाने की उम्मीद है। वाराणसी व कानपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होने के बाद अगले चरण में बरेली व सहारनपुर को गोरखपुर से जोड़ा जाएगा। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर बाजपेई ने बताया कि मार्च में वाराणसी व कानपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here