यूपीः अलकायदा के तीनों संदिग्ध आतंकी 29 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

लखनऊ: एटीएस के विशेष जज योगेंद्र राम गुप्ता ने अलकायदा से जुड़े तीनों अभियुक्तों शकील, मोहम्मद मुस्तकीम व मोहम्मद मुईद को 29 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इन तीनों अभियुक्तों को आतंकी गतिविधियों शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के बाद एटीएस ने इसके बाद एक अर्जी दाखिल कर विशेष अदालत से इन अभियुक्तों की पुलिस कस्टडी रिमांड भी मांगी. विशेष अदालत ने इस अर्जी पर सुनवाई के लिए 16 जुलाई की तारीख दी है. 16 जुलाई को सुनवाई के दौरान अभियुक्त जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहेंगे.

बता दें कि यूपी एटीएस ने बुधवार को लखनऊ के वजीरगंज निवासी मोहम्मद शकील, हसनगंज खदरा से मोहम्मद मुस्तकीम और हैदरगंज टेंपल रोड लखनऊ से मोहम्मद मोईद को गिरफ्तार किया था. एटीएस की टीम ने गुरुवार को अभियुक्तों को कड़ी सुरक्षा में विशेष अदालत में पेश किया. बुधवार सुबह शकील की गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तीनों ने एटीएस की पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया गया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों की अलकायदा ग्रुप से संलिप्तता मिली थी.

दरअसल 11 जुलाई को लखनऊ से गिरफ्तार किए गए मिनहाज और मशीरुद्दीन से पूछताछ में मुस्तकीम, मोईद और शकील का नाम सामने आया था. इतना ही नहीं इन तीनों का दिल्ली कनेक्शन भी सामने आया है. बुधवार को चौक इलाके के बुद्धा पार्क के पास से पकड़े गए शकील नामक युवक की इन दोनों आतंकियों को असलहा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका रही है. एटीएस की एक टीम उसके मोबाइल की डिटेल खंगाल रही है. एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक, शकील अलकायदा का यूपी कमांडर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here