UP चुनाव:आज अमित शाह और मायावती करेगे बस्ती में जनसभा

छठें चरण में तीन मार्च को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को गृहमंत्री अमित शाह और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अलग-अलग जगहों पर जनसभा कर जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर सियासी गणित साधने की कोशिश करेंगे।

Mayawati Appreciates Amit Shah Acknowledging BSP's Relevance In Uttar  Pradesh

जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह दोपहर करीब 3:50 बजे हर्रैया विधानसभा क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचेंगे। यहां से भाजपा के अजय सिंह उम्मीदवार हैं। गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

बुधवार को शाह का कार्यक्रम जारी होते ही डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में दोपहर करीब बारह बजे पहुंचेंगी।

Exchequer money keeps them warm': Mayawati at Amit Shah's 'come out of  cold' remark | India News | Zee News

हर्रैया में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा

बस्ती में गृहमंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को हर्रैया विधानसभा क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन की ओर जारी कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह दोपहर 3:50 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here