5 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी

कोरोना महामारी के बीच यूपी में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. इस तरह के यूपी देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने 5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट का लक्ष्य हासिल कर लिया है. मंगलवार को यूपी में 3.32 टेस्ट किए गए थे. यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. राज्य में फिलहाल संक्रमित मामलों की संख्या 30 हजार से भी कम है.

पहले यूपी में 30 लाख से भी ज्यादा पॉजिटिव मामले (Positive Cases) सामने आने की आशंका जाताई जा रही थी. लेकिन सरकार की कोशिशों का ही नतीजा है कि फिलहाल हालात नॉर्मल हैं. राज्य में अभी 30 हजार से भी कम सक्रिय मामले हैं. वहीं रिकवरी रेट 97.1 फीसदी पहुंच गया है.

कोरोना के मामलों पर लगाम कसने के लिए योगी सरकार लगातार कोशिशों में लगी हुई है. ये सरकार के ट्रिपल-टी मॉडल का नतीजा है कि राज्य में लगातार पॉजिटिव मामले कम हो रहे हैं.यूपी ने कोरोना टेस्ट के मामले में 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं दूसरे नंबर के राज्य में अब तक सिर्फ 3.5 करोड़ ही वैक्सीन लग सकी हैं.

पिछले चौबीस घंटों में सिर्फ 1500 नए मामले

यूपी में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के सिर्फ 1500 नए मामले ही सामने आए हैं. 30 अप्रैल को राज्य में सबसे ज्यादा 38000 मामले सामने आए थे. लगातार हो रही टेस्टिंग, माइक्रो कन्टेनमेंट जोन सिस्टम, गांवों में निगरानी समितियों के द्वारा किये गए माइक्रो मैनेजमेंट एवं ट्रीटमेंट का ही असर है कि कोरोना संक्रमण फिलहाल कंट्रोल में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here