UP: पुलिस पर हमला करने वाला बीजेपी नेता नारायण भदौरिया होटल से गिरफ्तार

कानपुर में पुलिस की टीम पर हमला (Kanpur Attack On Police Team) करने के मामले में 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक इस मामले में कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें एक बीजेपी नेता भी शामिल (BJP Leader Arrested) है. बीजेपी नेता नारायण भदौरिया को नोएडा के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. हमले के मुख्य आरोपी मनोज सिंह के साथ ही गोपाल शरण सिंह और रॉकी यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस पर हमले की ये घटना 2 जून की है. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता नारायण भदौरिया (BJP Leader Narayan Bhadauriya) की बर्थडे पार्टी में कई हिस्ट्रीशीटर भी पहुंचे थे. उसी दौरान पुलिस ने वहां पर छापेमारी कर वॉन्टेड मनोज सिंह को गिरफ्तार करने की कोशिश की. तभी बीजेपी नेता और उसके समर्थकों ने पुलिस पर हमला (Attack on Police) कर दिया. जिसकी वजह से मनोज वहां से एक बार फिर भागने में कामयाब हो गया.

पुलिस की 12 टीमें कर रहीं थी तलाश

इस घटना के बाद पुलिस ने बीजेपी नेता और उसके आरोपी समर्थकों पर इनाम घोषित किया था. क्राइम ब्रांच और सर्विलांस समेत 12 टीमें उसकी लगातार तलाश कर रही थीं. शुक्रवार को आरोपी बीजेपी नेता को पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. बीजेपी नेता ने पुलिस को गुमराह करने की बहुत कोशिश की. उसने अपना मोबाइल किसी करीबी को देकर उसे चित्रकूट की तरफ भेज दिया, जिससे पुलिस गलत जानकारी के आधार पर उसे ढूंढती रहे और वह बचकर निकल जाए.

25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर मनोज भी गिरफ्तार

वहीं 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर मनोज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. ये वही शख्स है जिसे भगाने में बीजेपी नेता ने मदद की थी. वहीं इस शर्मनाक घटना सामने आने के बाद बीजेपी ने नारायण भदौरिया की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है. तीन सदस्यों की जांच में भी नारायण भदौरिया दोषी पाया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here