यूपी: श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, साइकिल सवार को बचाने में हुआ हादसा

साइकिल सवार को बचाने में श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। हादसा फतेहपुर की सीमा पर कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर जीता के समीप हुआ। बस पलटने से चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने काफी प्रयास के बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में 24 श्रद्धालुओं को गंभीर चोटे आई हैं। सभी का उपचार स्थानीय चिकित्सालय में कराया गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

कड़ाधाम स्थित शीतला माता का दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की बस अलीपुर जीता का पास पलट गई। हादसा साइकिल सवार को बचाने में हुआ। साइकिल सवार तो बच गया, असंतुलित बस सड़क के किनारे पलट गई। इससे चीख पुकार मच गई। 24 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। इसमें पांच को गंभीर चोटे आई हैं। बस में 60 लोग सवार थे। यह सभी श्रद्धालु कानपुर से आ रहे थे। सभी श्रद्धालुओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी लिया। 

Bus full of devotees overturned, accident occurred while saving the cyclist, coming to visit Sheetladham

घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। दर्जन भर से अधिक श्रद्धालुओं को चोटे आई हैं। 

Bus full of devotees overturned, accident occurred while saving the cyclist, coming to visit Sheetladham

बस में सवार थे 60 तीर्थयात्री
 हादसे का शिकार हुई बस में 60 तीर्थयात्री सवार थे। घायलों को एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल भेजा गया। घटना स्थल पर काफी देर तक चीख पुकार मची रही। कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हुआ। बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद यातायात सामान्य हो गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here