साधना गुप्‍ता को मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने श्रद्धांजलि दी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचकर उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्‍ता को श्रद्धांंजलि दी। साधना गुप्‍ता का शनिवार को गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। मुलायम सिंह यादव के आवास पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था। इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा लखनऊ के पिपरा घाट तक पहुंची। पिपरा घाट पर साधना गुप्‍ता के अंतिम संस्‍कार के दौरान वहां पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव समेत तमाम बड़े नेता, रिश्‍तेदार, समर्थक और परिवार के शुभचिंतक मौजूद हैं।

पूरे देश के साथ यूपी में भी ईद-उल-अजहाका पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई गई। लोगों ने खुदा से अमन-चैन की दुआएं मांगी। बकरीद के पर्व पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है।

मानसून आने के बाद लंबे अंतराल से बारिश न होने की वजह से खरीफ की फसलों की रोपाई व बोवाई पर पड़ रहे असर और किसानों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए प्रदेश के कृषि विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। किसानों को सलाह दी गई है कि जब तक पर्याप्त वर्षा व नमी न हो बुवाई शुरू न करें।

इसमें कहा गया है कि अगर बुवाई में विलंब हो रहा हो तो कम अवधि की सूखा सहनशील प्रजातियों की बोवाई की जाए। फसलों में घने पौधों को अलग-अलग करके पौध संख्या कम रखी जाए तथा मल्च के लिए बायोमास (जैव उत्पाद) का प्रयोग किया जाए। जीवन रक्षक दवाओं के छिड़काव के लिए क्यारी तथा बरहा विधि या एकांतर पंक्ति विधि को अपनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here