यूपी: सीएम योगी ने किया ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया। कलेक्ट्रेट सभागार में लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार के अलावा वहां पर उपस्थित सैकड़ों पेंशनर्स ने भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण देखा। अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ई- पेंशन पोर्टल के आ जाने से पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था का श्रीगणेश होगा। ऑनलाइन सेवा पोर्टल के माध्यम से पेंशन तथा पेंशनर से संबंधित सभी सेवाओं का उचित प्रबंधन सुनिश्चित होगा।

कहा कि ई-पेंशन पोर्टल सेवा प्रारंभ होने से कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद होने वाली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, तथा सभी सुविधाएं ऑनलाइन हो जाने से किसी कार्यालय या कोषागार जाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ई-पेंशन पोर्टल से खातों का भी सत्यापन ऑनलाइन हो जाएगा। ई-कुबेर प्रणाली के माध्यम से पेंशन का भुगतान भी हो जाया करेगा।इससे एक निश्चित समय में पेंशन से संबंधित मामलों का निपटारा होगा और प्रत्येक स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी। ई-पेंशन पोर्टल के आ जाने से कांटेक्टलेस, पेपरलेस, एवं कैशलेस व्यवस्था होगी जिससे भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी।

ई- पेंशन पोर्टल द्वारा पेंशन जारी करने में उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। ई -पेंशन पोर्टल के आ जाने से इन सभी समस्याओं से निजात मिलेगी एवं कर्मचारी को समय से पेंशन भी मिल जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार के अलावा मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय कुमार गौतम एवं अपर जिला अधिकारी भानु प्रताप सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here