दिल्ली : सीएम योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कोरोना सहित राज्य के विकास पर चर्चा

यूपी के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दिल्ली (Delhi) दौरे पर हैं. सीएम योगी शनिवार को लखनऊ (Lucknow) से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान दिल्ली पहुंचने के बाद वे सीधे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. प्रधानमंत्री आवास पर सीएम योगी ने पीएम  नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. दोनों की बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात के दौरान बातचीत हुई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को यूपी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि करीब एक घंटे तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच हुई इस मुलाकात में राज्य में विकास कार्यों के संबंध में भी चर्चा हुई. 

वहीं पीएम मोदी से मुलाकात की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालाय ने ट्वीट कर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास, नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की.” इस दौरान सीएम और पीएम के बीच मुलाकात की दो तस्वीरें भी सीएमओ ने ट्वीट की.

किन मुद्दों पर हुई बात
पीएम मोदी को सीएम योगी ने इंवेस्टर समिट में आने के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद पीएम मोदी ने जी-20 की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन किया है. इसके अलावा यूपी में चल रहे विकास कार्यों का अपडेट भी मुख्यमंत्री ने दिया है. वहीं दोनों के बीच चुनाव से जुड़े कुछ मुद्दों पर भी मंथन हुआ है.

दरअसल, यूपी में बीते दिनों हुए उपचुनाव के बाद दोनों के बीच ये पहली मुलाकात है. सूत्रों की माने तो अभी हाल ही में हुए उपचुनाव के आए नतीजे और आगे आने वाले यूपी निकाय चुनाव को लेकर भी पीएम मोदी के साथ सीएम योगी ने मंथन किया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here