यूपी: सीओ ने योग दिवस पर पैरो और हाथों से रोकी दो गाड़िया

फिल्मों में आपने पुलिस के जवानों को स्टंट करते हुए देखा होगा, लेकिन फिरोजाबाद में तैनात पुलिस अधिकारी ने रियल लाइफ में ऐसा स्टंट कर दिखाया कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। फिरोजाबाद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सीओ मुख्यालय हीरालाल कनौजिया ने हैरतअंगेज कारनामा दिखाया। पुलिस लाइन प्रांगण में उन्होंने दो जिप्सी के बीच खुद को फंसा लिया। इस दौरान दोनों गाड़ियों के चालक वाहनों को आगे बढ़ाने में लगे रहे, लेकिन गाड़ियां नहीं बढ़ सकीं। सीओ ने पैरों और हाथों के बल से दोनों गाड़ियों को रोक दिया। इसके बाद सीओ ने जो स्टंट किया वो तो बेहद खतरनाक था।

ऊपर से गुजरती भारी भरकम गाड़ी

गाड़ियां उनके ऊपर से गुजर गईं
सीओ हीरालाल कनौजिया जमीन पर लेट गए और इसके बाद दो वाहनों (एक खुद की गाड़ी व एक अन्य गाड़ी) को अपने ऊपर से निकालने के लिए कहा। ये बात सुनकर सभी हैरान थे, लेकिन जब गाड़ियां उनके ऊपर से गुजर गईं और वो सुरक्षित उठ खड़े हुए तो तालियों से सभी ने उनका स्वागत किया। 

पुलिस अधिकारी के ऊपर से गुजरी कार

यह सब योग के कारण संभव
सीओ हीरालाल कनौजिया का कहना था कि यह सब योग के कारण ही संभव हो सका। वह प्रतिदिन योग करते हैं। सीओ का कारनामा देखकर सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन, डीएम रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी एवं सीडीओ चर्चित गौड़ ने भी सराहना की।

योग करते स्कूली बच्चे और महिलाएं

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन में हुआ। यहां ढाई हजार से अधिक लोगों ने एक साथ योग किया। जनप्रतिनिधि, जिले के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग और विद्यार्थी पुलिस लाइन में एकत्र हुए। आयोजन का शुभारंभ सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन और जिले के प्रमुख अधिकारियों ने किया। उन्होंने ‘करें योग, रहें निरोग’ का मंत्र दिया। 

पुलिस लाइन में योग करते लोग

पुलिस लाइन के मैदान में मंच के पास भव्य रंगोली सजाई गई थी। योग शिविर का शुभारंभ सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन, नोडल अधिकारी कमिश्नर डेयरी शशिभूषण सुशील, डीएम रविरत्न एवं एसएसपी आशीष तिवारी ने संयुक्त रूप ने संयुक्त रूप से किया। योगाचार्य डॉ. पीएस राना ने गायत्री मंत्र के साथ योगासन एवं प्राणायाम का महत्व समझाया। उन्होंने अनुलोम-विलोम, चक्रासन, सहित अनेक आसन कराए। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here