उप्र कांग्रेस ने मांग की: कोविड से मरने वालों के परिजन को मिले मुआवजा

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने कोविड से मरने वालों के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने कोविड न्याय अभियान की शुरुआत की है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने उक्त मांग की।

उन्होंने इसके तहत पार्टी की दो तरह की मांग की। पहली यह कि कोविड से मरने वालों की सही रिपोर्ट सरकार प्रस्तुत करे। दूसरी मांग यह है कि कोविड से मरने वालों के परिजन को चार लाख रुपये का मुआवजा केन्द्र सरकार दे। आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि केन्द्र सरकार कोविड महामारी को नियंत्रित करने में पूरी तरह असफल रही। सरकार ने अपने आप को बचाने के लिए देश के सामने झूठ बोला। कोरोना में शहर से लेकर गांव तक के लोग प्रभावित हुए। दूसरी ओर, सरकार वाहवाही लूटने में व्यस्त रही। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव और बंगाल विधानसभा चुनाव टाल दिए जाऐ तो कोरोना की स्थिति विकराल नहीं होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here