यूपी चुनाव- पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान जारी, शाम पांच बजे तक 57.79 फीसदी मतदान

लखनऊ। देश की सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए सात चरणों में होने वाले मतदान में पहले चरण की वोटिंग कोहरे तथा ठंड के बाद भी शुरू हो गई है। मतदाता सात बजे से पहले ही केन्द्रों के बाहर पहुंच गए थे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2002 में पहले चरण के मतदान में 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता आज अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रात: सात बजे से शाम छह बजे तक होने वाले मतदान में आज प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के नौ मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

शाम पांच बजे तक पहले चरण की विधानसभा सीटों पर 57.79 फीसदी मतदान हुआ है।
शामली- 61.78 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर- 62.14 प्रतिशत
मेरठ- 58.52 प्रतिशत
बागपत- 61.35 प्रतिशत
गाजियाबाद- 54.77 प्रतिशत
हापुड़- 60.50 प्रतिशत
गौतम बुद्ध नगर- 54.77 प्रतिशत
बुलंदशहर- 60.52 प्रतिशत
अलीगढ़- 57.25 प्रतिशत
मथुरा- 58.51 प्रतिशत
आगरा- 56.61 प्रतिशत

फेलिक्स अस्पताल वोट डालने वालों को दे रहा है फ्री फुल बॉडी चेकउप विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नोएडा स्थित फेलिक्स अस्पताल की ओर से मतदान को बढ़ावा देने के लिए मतदान करने वालों को फ्री बॉडी चेकअप की सुविधा दी गई है। अस्पताल ने मतदान के बाद नीली श्याही का निशान दिखने पर मतदाताओं का फ्री फुल बॉडी चेकअप किया गया। कोई भी मतदाता उंगली पर लगी मतदान की स्याही दिखाकर अगले एक हफ्ते तक फ्री फुल बॉडी चेकउप का लाभ उठा सकता है।

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज

अखिलेश यादव ने बिजनौर में रैली के दौरान कहा, जिस तरह से वोटिंग हो रही है, उससे लग रहा है वोटिंग का रिजल्ट आज ही आ जाएगा. उन्होंने पीएम पर तंज करते कसते हुए खराब मौसम का जिक्र किया और कहा कि असल में मौसम उनका खराब हुआ था. उन्होंने कहा, यूपी में बदलाव के लिए ज्यादा दिन नहीं बचे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने साधा विरोधियों पर निशाना

संभल में UP के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, अगर मुफ्त वैक्सीन है तो लोगों को डबल इंजन की सरकार महीने में दो बार मुफ्त राशन भी दे रही है. 2017 के पहले बिजली आती थी? मुफ्त राशन मिलता था? ये हाथी का पेट इतना बड़ा है कि प्रदेश का सारा राशन ही वहां समा जाता था और हाथी का पेट भी नहीं भरता था.

मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश करता रेत कलाकार

नोएडा सेक्टर 119 के एक मतदान केंद्र पर एक रेत कलाकार मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. रूपेश सिंह ने बताया, “पिछले चुनाव में भी मैंने मतदाता जागरूकता अभियान में बहुत मेहनत की थी. पूरी रात मेहनत करके मैंने रेत से इसे तैयार किया है.”

जेपी नड्डा ने साधा विरोधियों पर निशाना

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सितापुर में कहा, BJP विचारों की पार्टी है. वह विकास के लिए प्रतिबद्ध है. बाकी पार्टियां परिवारवाद पार्टियां हैं. अपने परिवार से बाहर उनका ना विकास है, ना सोच है, ना समझ है/ ये परिवारवाद और क्षेत्रियां पार्टियां देश के लिए बड़ा खतरा है

कई जगहों पर EVM खराब होने की सूचना- अखिलेश यादव

एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने बिजनौर में कहा कि आज सुबह से बहुत जगहों से सूचना मिल रही थी कि EVM खराब है. EVM पर कई घंटे वोट नहीं डाल पाए. चुनाव आयोग को तैयारी करनी चाहिए थी कि चुनाव निष्पक्ष हो, ताकि इस प्रकार की रुकावटें ना आए.

शामली में फर्जी मतदान को लेकर बवाल, गठबंधन प्रत्याशी पर हमला

शामली में फर्जी मतदान को लेकर बवाल होने की खबर सामने आ रही है जिसमें गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी पर हमला किया गया है. गठबंधन प्रत्याशी समेत दो लोग इस हंगामें में घायल हुए हैं. इसमें महिलाओं की फर्जी पर्ची से वोटिंग का आरोप लगाया गया है.

अलीगढ़ में तीन बजे तक 45.91 फीसदी मतदान

71 खैर – 50.1%
72 बरौली – 46.38%
73 अतरौली – 45.7%
74 छर्रा – 44.5%
75 कोल – 46.07%
76 अलीगढ़ – 42.5%
77 इगलास – 46%

बुलंदशहर की सातों तहसीलों पर दोपहर बाद 3:00 बजे तक 50.81 फीसदी मतदान

सिकंदराबाद:  54.30%
बुलंदशहर: 49.95%
स्याना: 50.24%
अनूपशहर: 47.20%
डिबाई: 48.73%
शिकारपुर: 52.01%
खुर्जा: 53.22%

3 बजे तक गाजियाबाद में मतदान- फीसद – 43.10

लोनी – 46.83
मुरादनगर – 48
साहिबाबाद – 37.76
गाजियाबाद- 39.2
मोदीनगर – 52.62

हापुड़ में 3 बजे तक 51.63 प्रतिशत मतदान 

धौलाना :  51%  
हापुड़ :  52% 
गढ़ मुक्तेश्वर : 52% 
कुल : 51.63 %

मथुरा में दोपहर तीन बजे 48.91

विधानसभा छाता: 49.05
विधानसभा मांट: 49.50
विधानसभा गोवर्धन: 52.90
विधानसभा मथुरा: 45.30
विधानसभा बल्देव: 49.10
कुल मतदान प्रतिशत: 48.91

गौतमबुद्धनगर में 3:00 बजे तक 47.25 फीसदी मतदान

नोएडा     –  43
दादरी      –  49
जेवर       –  52.87
कुल प्रतिशत- 47.25 फीसदी

मुजफ्फरनगर में 35.73 प्रतिशत मतदान

मुजफ्फरनगर:  दोपहर 1 बजे का 35.73 प्रतिशत मतदान
बुढ़ाना 32.7 %
चरथावल 29 %
पुरकाजी 33   %
सदर  34.5  %
खतौली 42.5 %
मीरापुर 43   %
कुल   35.69 %

बागपत में 38.01 फीसदी मतदान

बागपत में 1 बजे तक कुल 38.01% मतदान हुआ
छपरौली विधानसभा में 37.25%,
बडौत विधानसभा में 38.48%,
बागपत विधानसभा में 38% मतदान हुआ 

मेरठ जिला: दोपहर एक बजे तक 34.51% मतदान

सिवालखास – 29%
सरधना – 33%
हस्तिनापुर – 35%
किठौर – 33 %
मेरठ कैंट – 34%
मेरठ शहर – 35%
मेरठ दक्षिण – 37%
मेरठ दक्षिण में सर्वाधिक 37 प्रतिशत मतदान

प्रत्याशी छवि यादव ने किया मतदान

साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी छवि यादव ने इंदिरापुरम के कैंब्रिज स्कूल में मतदान किया। छवि ने अपने पति और बेटे के साथ वोट डाला। वहीं, 85 वर्षीय ओपी चावला बीमारी के बावजूद वोटिंग करने पहुंचे, उन्हें फूल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, पहली बार वोटिंग करने वाली खुशी रस्तोगी उत्साहित नजर आईं.

मथुरा में वोट डालने के बाद बुजुर्ग की मौत

मथुरा के गोकुल क्षेत्र में मतदान के दौरान 71 वर्ष के बुजुर्ग की मौत हो गई। नत्थी लाल बघेल निवासी पीपरी शाहपुर हवेली, शाहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर अपने भतीजे राकेश के साथ वोट डालने गए थे। वोट डालने के बाद घर पहुंचे, जहां अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई।

फतेहपुर सीकरी में मस्लिम मतदाताओं को मतदान से रोकने का आरोप

आगरा के फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर मुस्लिम मतदाताओं को मतदान से रोकने के आरोप लगे हैं। सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी ब्रजेश चाहर ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत दर्ज कराते हुए किरावली अहुआपुरा मतदान केंद्र पर मुस्लिम मतदाताओं को मतदान से रोकने के आरोप पोलिंग पार्टी व पुलिस पर लगाएं हैं। यह भी कहना है कि मांगरोल जाट बूथ 184 पर खराब ईवीएम मशीन एक घंटे बाद भी नहीं बदली गई है।

एएमयू के रजिस्ट्रार ने पत्नी के साथ किया मतदान

अलीगढ़ की कोल विधानसभा क्षेत्र के एएमयू सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) में बने बूथ पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद (आईपीएस) ने अपनी पत्नी वरीशा हमीद के साथ मतदान किया। इसके बाद 
दोनों ने अंगुली पर लगे स्याही के निशान को दिखाया।

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार 

अलीगढ़ के खैर विधानसभा के कुराना गांव में ग्राम पंचायत की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन अवैध कब्जा करने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों द्वारा कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे ग्रामीण नाराज हैं।

11 जिलों में मतदान का प्रतिशत

आगरा में 1 बजे तक 36.39 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अलीगढ़ जिले में 1 बजे तक 32.07 प्रतिशत मतदान हुआ। 
बागपत जिले में 1 बजे तक 38.01 फीसदी मतदान हुआ।
बुलंदशहर में 1 बजे तक 37.03 प्रतिशत मतदान हुआ
गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर 1 बजे तक 33.53 फीसदी मतदान हुआ। 
गाजियाबाद जिले में 1 बजे तक 33.40 प्रतिशत मतदान हुआ। 
हापुड़ जिले में 1 बजे तक 39.97 प्रतिशत मतदान
मथुरा जिले में 1 बजे तक 36.26 फीसदी मतदान हुआ है। 
मेरठ जिले में 1 बजे तक 34.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। 
मुजफ्फनगर जिले में 1 बजे तक 35.73 फीसदी मतदान हुआ है। 
शामली जिले में एक बजे तक 41.16 फीसदी मतदान हुआ है। 
1 बजे तक औसत मतदान – 35.03% 

भाजपा और आप प्रत्याशी ने मतदान किया

मोदीनगर में भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू सिवाच ने मदातन किया। वहीं, आप प्रत्याशी डॉक्टर सचिन शर्मा ने वोट डाला। इसके अलावा योशोदा अस्पताल के एमडी पीएन अरोड़ा ने अपनी पत्नी उपासना अरोड़ा के साथ कविनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में वोट मतदान किया।

विपक्ष ने अपनी पूरी हार मान ली: स्वतंत्र देव सिंह

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि अभी वोटिंग का आधा दिन भी नहीं हुआ है और विपक्ष ने अपनी पूरी हार मान ली है। अपने बूथों पर सन्नाटा देख कर ईवीएम को दोष देना शुरू हो गया है।

सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

समाजवादी पार्टी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि आगरा के फतेहाबाद के बूथ नंबर 237 पर भाजपा के लोग मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। उनके ऊपर जबरदस्ती भाजपा को वोट देने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

पीठासीन अधिकारी पर वोट डलवाने का आरोप

आगरा के बाह विधानसभा में पिनाहट के उदयपुर खालसा में बूथ संख्या 126 पर बुजुर्ग ने पीठासीन अधिकारी पर वोट डलवाने का आरोप लगाया। जिससे ग्रामीणों ने आक्रोश फैल गया। सूचना पर भारी संख्या में पंहुचा पुलिस फ़ोर्स पहुंच गई।

मेरठ जिले में 11 बजे तक 18.92 प्रतिशत मतदान

मेरठ की सभी सात सीटों पर 11 बजे तक 18.92 प्रतिशत मतदान हुआ है।  शहर, सिवालखास और किठौर सीट पर बीस- बीस प्रतिशत मतदान हुआ है। तीनों पर ही सपा रालोद गठबंधन से मुस्लिम प्रत्याशी हैं और यह देहात के इलाके हैं। कहीं हिंसा की कोई सूचना नहीं है।  सुबह  घना कोहरा था, अब धूप खिली है तो मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं।
सिवालखास – 20%
सरधना – 17%
हस्तिनापुर – 17%
किठौर – 20 %
मेरठ कैंट – 18%
मेरठ शहर – 20%
मेरठ दक्षिण – 15%

ग़ाज़ियाबाद में मतदान  प्रतिशत

विधानसभा       प्रतिशत (11 बजे)  
लोनी                21.36
मुरादनगर          23
साहिबाबाद        14.5
ग़ाज़ियाबाद       8.9
मोदीनगर          23.44
धौलाना आंशिक 23
कुल        19.03

सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा पर फर्जी वोटिंग के आरोप

सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा पर फर्जी वोटिंग के आरोप लगे हैं चेयरमैन रीना भाटी ने अमरपाल शर्मा से जान का ख़तरा बताया और कहा कि कुछ लोग मतदान स्थल पर हथियार लिए बैठे थे, पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है, यह खोड़ा के गोल्डन पैलेस का मामला है।

भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प

गाजियाबाद के राजनगर में शिलर इंस्टीटूट मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। नारेबाजी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। सांसद वीके सिंह राजनगर में मतदान करने पहुंचे। वहीं, रईसपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय में पहुंचे गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने पोलिंग बूथ 152 की ईवीएम मशीन खराब होने की प्रशासन से शिकायत की। सपा-रालोद प्रत्याशी ने कहा कि गठबंधन को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है।

खतौली में पोलिंग पार्टी के लोग खुद वोटिंग कर रहेः सपा

SP ने आरोप लगाया है कि मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा 15, बूथ नंबर 362 पर पोलिंग पार्टी के लोग खुद ही मतदान कर रहे हैं. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए सुचारू मतदान कराने की कृपा करें.

किठौर विधानसभा में सपा-बसपा में झड़प

मेरठ के किठौर विधानसभा के गांव भड़ौली में सपा और भाजपा समर्थकों में फर्जी वोट डलवाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगे हैं. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया है. दोनों पक्षों में आधा घंटा पहले भी झड़प हुई थी. स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात है.

गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएंः जयंत चौधरी

आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा कि EVM की खराब होने की शिकायतें आ रहीं हैं. लगता है युवा और किसान पूरे गुस्से में बटन दबा रहे हैं. आपसे निवेदन है इतने जोर से नहीं, गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएं.

बीजेपी सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने डाला वोट

बागपत से बीजेपी सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह अपने पैतृक गांव बसौली में अपनी पत्नी, बेटे और बेटी चारु प्रज्ञा के साथ वोट डाला. बसौली गांव में हरिजन चौपाल में बने बूथ पर वोट डाला.

110 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

खुर्जा के जहांगीर पुर क्षेत्र के चिंगरावली गांव में 110 साल के चीतर सिंह और 106 साल के रेशमी देवी ने मतदान किया। दोनों बुजुर्ग दंपती आजादी के बाद से ही मतदान कर रहे हैं।

सुबह 11 बजे तक सात विधानसभाओं में 21.62 फीसदी हुआ मतदान

सिकंदराबाद:  21.79 फीसदी
बुलंदशहर: 20.57 फीसदी
स्याना: 21.39 फीसदी
अनूपशहर: 21.15 फीसदी
डिबाई: 19.69 फीसदी
शिकारपुर: 22.44 फीसदी
खुर्जा: 24.33 फीसदी
नोट: अभी तक सबसे अधिक खुर्जा विधानसभा में तो सबसे कम डिबाई विधानसभा में हुआ मतदान।

मथुरा जिले में सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत

छाता: 22.35
मांट: 21.15
गोवर्धन: 24.75
मथुरा: 15.60
बल्देव: 19.80
कुल मतदान प्रतिशत: 20.39

आगरा में 11 बजे तक 20.42 फीसद मतदान, सबसे ज्यादा अब तक एत्मादपुर में वोट पड़े 

एत्मादपुर-  29 
आगरा छावनी- 18
आगरा दक्षिण- 17
आगरा उत्तर- 18.4
आगरा ग्रामीण- 21
फतेहपुर सीकरी- 18
खेरागढ़- 19.2
फतेहाबाद- 17.8
बाह- 23.7

भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में परिवार सहित मतदान किया

11 जिलों में मतदान का प्रतिशत

आगरा में 11 बजे तक 20.42 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अलीगढ़ जिले में 11 बजे तक 17.91 प्रतिशत मतदान हुआ। 
बागपत जिले में 11 बजे तक 22.77 फीसदी मतदान हुआ।
बुलंदशहर में 11 बजे तक 21.62 प्रतिशत मतदान हुआ
गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक 18.43 फीसदी मतदान हुआ। 
गाजियाबाद जिले में 11 बजे तक 17.26 प्रतिशत मतदान हुआ। 
हापुड़ जिले में 11 बजे तक 22.08 प्रतिशत मतदान
मथुरा जिले में 11 बजे तक 20.39 फीसदी मतदान हुआ है। 
मेरठ जिले में 11 बजे तक 18.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। 
मुजफ्फनगर जिले में 11 बजे तक 22.56 फीसदी मतदान हुआ है। 
शामली जिले में 11 बजे 22.84 फीसदी मतदान हुआ है। 
11 बजे तक औसत मतदान – 20.03% 

शाहपुर: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने डाली वोट

मुजफ्फनगर के शाहपुर के गांव कुटबी में केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने वोट डाला। चरथावल विधान सभा क्षेत्र व थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कुटबी में मतदान करने दूल्हे अंकुर बालियान के साथ पँहुचे केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान दूल्हे ने कहा पहले मतदान बाद में बारात व दुल्हन के साथ भी मतदान करके बंधन में बंधेंगे। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्ष में जितना विकास देश तथा प्रदेश में हुआ उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ है। योगी आदित्यनाथ सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था पटरी पर आई। रोजगार के साधन बढ़े हैं तो पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। लोगों से अपील है कि शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द से मतदान करें।

मुजफ्फरनगर: सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप ने ब्राह्मण इंटर कॉलेज में डाली अपनी वोट

सपा प्रत्याशी की भाजपा नेता से कहासुनी

खोड़ा में आरके पब्लिक स्कूल में जायजा लेने पहुंचे सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा और भाजपा के चेयरमैन प्रतिनिधि योगेश भाटी के बीच कहासुनी हुई। इस दौरान अमरपाल शर्मा ने भी कुछ लोगों पर अपने बस्ते छीनने का आरोप लगाया। जबकि चेयरमैन रीना भाटी ने भी फोन पर हमला करने का आरोप लगाया। इस सूचना पर जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी पवन कुमार समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया गया। स्थिति पूरी तरह से सामान्य सामान्य है।

लोनी से निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा ने डाला वोट

लोनी से निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा ने मतदान किया। वहीं, गाजियाबाद के शंभू दयाल इंटर कॉलेज में गाजियाबाद विधानसभा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया। इस कंट्रोल रूम से पूरे विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

किन्नर समाज के लोगों ने किया मतदान

किन्नर समाज के लोगों ने वसुंधरा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में मतदान किया। खोड़ा नगर पालिका के आरके मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुजुर्ग किशन देवी ने मतदान किया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी ने उनका सहयोग किया। राजनगर की कुसुम गोयल ने डॉक्टर संतोष विद्या मंदिर स्कूल में मतदान किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनकी मदद की। 

भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी ने पत्नी संग किया मतदान 

भाजपा के मुरादनगर विधानसभा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी ने पत्नी संग मतदान किया। वहीं, गाजियाबाद में 1794 बूथों पर वेबकास्टिंग हो रही है। जिला मुख्यालय पर लगी एलईडी स्क्रीन पर कर्मचारी बूथों पर नजर रख रहे हैं। शहीद नगर में लुबिना ई नाम से किसी और ने वोट डाल दिया। इस पर उन्होंने खासी नाराजगी जाहिर की।

किसी और ने डाल दी नसीम की वोट

गाजियाबाद के सेठ मुकंद लाल पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची 71 वर्षीय नसीम की पहले ही पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाली जा चुकी थी, जिसको लेकर मतदाता ने शिकायत दर्ज कराई है। उनके द्वारा पोस्टल बैलट की मांग ही नहीं की गई थी। उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराई है कि उनके नाम से फर्जी तरीके से किसने पोस्टल बैलट दायर की है इसकी जांच कराई जाए।

बसपा प्रत्याशी तिलकराज यादव ने मतदान किया

अलीगढ़ के छर्रा के बसपा प्रत्याशी तिलकराज यादव ने मतदान किया है। अलीगढ़ के छर्रा में आज शाम को शादी से पहले भारती ने मतदान किया। गठबंधन राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी मदन भैया ने जावली गांव स्थित अपने पोलिंग बूथ पर वोट डाला। मोदीनगर में बसपा प्रत्याशी डॉ पूनम गर्ग ने परिवार सहित मतदान किया। 

चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड की फिसलकर गिरने से मौत

अलीगढ़ में चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड की फिसलकर गिरने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि नाक में चोट लगने से मौत हुई है। खैर सीट के टप्पल में मतदान कराने आए होमगार्ड जगतराम निवासी भावनपुर सिद्धार्थ नगर की मौत हुई है। एसओ ने इसकी पुष्टि की है।

भाजपा नेता सरदार एसपी सिंह ने डाला वोट

मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार एसपी सिंह ने अपने 75 वर्षीय पिता व धर्मपत्नी के साथ देहरादून पब्लिक स्कूल में वोट डाला। वहीं, सपा रालोद प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने गाजियाबाद पब्लिक स्कूल में बने बूथ का निरीक्षण किया। वहीं, लोनी में रहने वाली डॉक्टर सक्सेना ने अपना वोट डाला, आज इनकी शादी है।

लोगों ने बीजेपी के पक्ष में मन बनायाः मृगांका सिंह

कैराना से बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोगों ने बीजेपी के पक्ष में अपना मन बना लिया है. मैंने उनसे कहा है कि उन्होंने पिछले 5 वर्षों में भाजपा का सुशासन देखा है, कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है. अगले 5 साल के लिए भी भाजपा को मौका दें. आपकी उम्मीदें पूरी होंगी.’

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह मतदान के लिए पहुंचे

गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह मतदान करने राजनगर बूथ (मुरादनगर विधानसभा सीट) पर पहुंच गए हैं.

केंद्रीय मंत्री बघेल ने डाला वोट

भाजपा सांसद भोला सिंह ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुलंदशहर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया, जबकि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आगरा की दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान किया.

विकास ही विचारधारा बनेः अखिलेश यादव

वोटिंग के दिन अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि न्यू यूपी का नया नाराः विकास ही विचारधारा बने.

मंत्री सुरेश राणा ने डाला वोट

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा शामली में एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे.

ग्रामीणों ने धीमी वोटिंग का लगाया आरोप

बिलासपुर के चुहरपुर गांव में धीमी वोटिंग की सूचना और वीडियो वायरल होने पर मौके पर पड़ताल की गई। ग्रामीण धीमी वोटिंग का आरोप लगा रहे थे, हालांकि सेक्टर मजिस्ट्रेट का कहना है कि वोटिंग धीमी नहीं है। वहीं, दनकौर के चुहरपुर गांव में बुजुर्ग अमजद को परिजन मतदान कराने ले गए। अमजद को आंखों से दिखाी नहीं देता है। 

एत्मादपुर में दिव्यांग देवेंद्र ने वोट डाला

आगरा के एत्मादपुर के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग देवेंद्र ने वोट डाला। छावनी विधानसभा में परिषदीय विद्यालय में स्थित बूथ पर दिव्यांग नेकराम ने मतदान किया।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने किया मतदान

नोएडा में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपनी मां के साथ मतदान किया

विकास ने होने पर नवलपुर में ग्रामीणों ने किया चुनाव वहिष्कार

अलीगढ़ की इगलास सीट के गांव नबलपुर में गंदगी, जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बूथ के बाहर ही बहिष्कार किया है। 

सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर ने किया मतदान

सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर ने अलीगढ़ की छर्रा सीट पर मतदान किया। समाजवादी पार्टी महानगर के अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी, महानगर महासचिव मनोज यादव व सनी सारस्वत ने अलीगढ़ शहर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी जफर आलम के पक्ष में वोट किया और खुशी का मनाई।

भाजपा प्रत्याशी ने परिवार संग डाला वोट

पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी एमएलसी जयवीर सिंह ने अलीगढ़ की बरौली सीट पर परिवार संग वोट डाला। साथ में बेटा अभिमन्यु सिंह, भतीजा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू भी था। वहीं, छर्रा से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह ने अपने बड़े पुत्र ठाकुर अनुप्रताप सिंह के साथ वोट डाला। 

भाजपा प्रत्याशी ने लिया जायजा

अलीगढ़ में शहर विधानसभा क्षेत्र के सासनी गेट स्थित श्री महेश्वर इंटर कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी मुक्ता राजा ने जायजा  लिया। अलीगढ़ शहर विधानसभा क्षेत्र के रहमत पब्लिक स्कूल, शाहजमाल में बने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की  लंबी कतार लगी है। 

कई जगह बदली गईं ईवीएम

गौतमबुद्धनगर जिले की तीनों विधानसभा में मॉक पोल के दौरान 33 वीवी पैट, 26 कंट्रोल यूनिट और 20 बैलेट यूनिट बदली गई है। दनकौर के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में बूथ संख्या 163 पर 10 मिनट के लिए मशीन खराब होने के कारण मतदान रुका है। भट्टा गांव में मशीन खराब होने के बाद बदली गई है।

मॉक पोल के दौरान काफी ईवीएम और वीवी पैट मशीन खराब

मॉक पोल के दौरान काफी ईवीएम और वीवी पैट मशीन खराब हो गईं। मतदान के दौरान जेवर में दो बूथ पर ईवीएम में खराबी आई। जिसके बाद बूथ संख्या 276 और 120 पर ईवीएम बदली गई। वहीं, एयरपोर्ट से विस्थापित गांव नगला शरीफ, नगला छीतर, नगला गणेशी व रोहित गांव के मतदान केंद्रों पर जबरदस्त भीड़ लगी है। पूर्व विधायक वेद राम भाटी के गांव गिरधरपुर के बूथ पर भी कतार लगी है। 

जयंत चौधरी नहीं डालेंगे वोट

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आज अपनी चुनावी रैली के कारण वोट डालने नहीं जाएंगे। वह मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं: जयंत चौधरी का कार्यालय से यही जानकारी मिली है। 

आप प्रत्याशी संजय ने किया मतदान

ग्रेटर नोएडा में शारदा विश्वविद्यालय के मतदान केंद्र पर बैठे बीएलओ मतदाताओं की मदद करते हुए दिखाई दिए। हालांकि शारदा विश्वविद्यालय के बूथ संख्या 586 पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण देरी से मतदान शुरू हुआ। बिलासपुर देहात के गांव बुलंद खेड़ा गांव के राजू भाटी, विमला देवी, सुरेश देवी ने बिलासपुर में सबसे पहले अपने मतदान का प्रयोग किया। ग्रेटर नोएडा की दादरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय चेची ने शारदा विश्वविद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया।

एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे

अलीगढ़ के शहर विधानसभा क्षेत्र के ऊपरकोट को स्तिथ इस्लामिक नर्सरी स्कूल में मतदाता हाजी जावेद अहमद ने मतदान किया। अलीगढ़ की अतरौली सीट पर गांव मढौली में मतदान के लिए एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया, उनके पुत्र मंत्री व मौजूदा प्रत्याशी संदीप सिंह, पत्नी प्रेमलता व अन्य परिजन पहुंचे.

शामली में गठबंधन प्रत्याशी पर दबाव बनाकर वोट डलवाने के आरोप में केस दर्ज : शामली में समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी पर दलित समाज पर दबाव बना कर वोट डलवाने के आरोप में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। शामली के थानाभवन विधानसभा सीट के गढ़ी पुख़्ता थाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल में सुबह सात बजे से मतदान चल रहा है।

यहां पर आरोप है कि रालोद नेता और जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार दलित समाज के लोगों को धमकाकर गठबंधन के पक्ष में वोट करने का दबाव बना रहे थे। समाज के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गढ़ी पुख्ता पुलिस ने इस मामले में उमेश कुमार समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पश्चिमी यूपी में घना कोहरा छाया

मुजफ्फरनगर में शुरुआती घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी रही। यहां छह विधानसभा सीटों पर 9 बजे तक 7.93 फीसदी मतदान हुआ। बता दें कि आज सुबह से ही पश्चिमी यूपी में घना कोहरा छाया हुआ है। ऐसे में मतदान प्रभावित हो रहा है।

मथुरा जनपद में 9 बजे तक 8.44 प्रतिशत मतदान हुआ

छाता विधानसभा 9.25 प्रतिशत
मांट विसभा 9.25 फीसदी
गोवर्धन विसभा 9.6 प्रतिशत
मथुरा विसभा 6.5 फीसदी
बलदेव विसभा 7.2 प्रतिशत

भाजपा प्रत्याशी पक्षालिका सिंह ने किया मतदान

भाजपा के आगरा के बाह के नौगंवा बूथ पर बाह की विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी पक्षालिका सिंह ने बेटे डा. त्रिपुदमन सिंह के साथ वोट डाला। फतेहपुर सीकरी में मतदान करके दिव्यांग युवती आमना ने मतदान किया। 

आगरा में पहले दो घंटे में 7.53 प्रतिशत मतदान हुआ है।

आगरा जिले में मतदान शुरू होने के पहले दो घंटे नौ बजे तक जिले में 7.53 फीसद मतदान हुआ है। सुबह खराब मौसम, कोहरा व ठंड के कारण देर से मतदाता घरों से मतदान के लिए निकले हैं।

एत्मादपुर- 9 फीसद
आगरा कैंट- 7.5 फीसद
आगरा दक्षिण- 4.5 फीसद
आगरा उत्तर- 4.5 फीसद
आगरा ग्रामीण- 11 फीसद
फतेहपुर सीकरी- 5 फीसद
खेरागढ़- 8 फीसद
फतेहाबाद- 8.7 फीसद
बाह- 7.3 फीसद

9:00 बजे तक 8.33 फीसदी मतदान

गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर 9:00 बजे तक 8.33 फीसदी मतदान हुआ। 
नोएडा :7%
दादरी :8.5%
जेवर:9.5%

11 जिलों में मतदान का प्रतिशत

आगरा में पहले दो घंटे में 7.53 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अलीगढ़ जिले में पहले दो घंटे में सुबह नौ बजे तक 8.26 प्रतिशत मतदान हुआ। 
बागपत जिले में नौ बजे तक 8.93 फीसदी मतदान हुआ।
बुलंदशहर में सुबह 9:00 बजे तक 7.51 प्रतिशत मतदान हुआ
गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर 9:00 बजे तक 8.33 फीसदी मतदान हुआ। 
गाजियाबाद जिले में पहले दो घंटे में 7.37 प्रतिशत मतदान हुआ। 
हापुड़ जिले में नौ बजे तक 8.20 प्रतिशत मतदान
मथुरा जिले में पहले दो घंटे में 8.44 फीसदी मतदान हुआ है। 
मेरठ जिले में सुबह नौ बजे तक 8.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। 
मुजफ्फनगर जिले में सुबह नौ बजे तक 7.50 फीसदी मतदान हुआ है। 
शामली जिले में 7.93 फीसदी मतदान हुआ है। 

बुलंदशहर में 7.34 प्रतिशत मतदान हुआ

बुलंदशहर में सुबह 9:00 बजे तक 7.34 प्रतिशत मतदान हुआ
बुलंदशहर-7.97%
खुर्जा-7.25%
शिकारपुर-7.3%
डिबाई-5.15%
अनूपशहर-7.62%
स्याना-6.52%
सिकंदराबाद-9.56%

अलीगढ़ में नौ बजे तक 8.39 प्रतिशत मतदान

अलीगढ़ जिले में पहले दो घंटे में सुबह नौ बजे तक 8.39 प्रतिशत मतदान हुआ। 
खैर विधानसभा सीट पर 08 प्रतिश, 
बरौली सीट पर 10.31 प्रतिशत
अतरौली सीट पर 06 प्रतिशत
छर्रा विधानसभा सीट पर 08 फीसदी मतदान
कोल सीट पर 09 प्रतिशत
अलीगढ़ विधासभा सीट पर 7.5 मतदान
इगलास सीट पर 10 फीसदी मतदान

अलीगढ़ की अतरौली सीट के गांव मधोली में बूथ पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की पत्नी रामवती देवी ने वोट डाला। अलीगढ़ शहर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र ग्लोरियस पब्लिक स्कूल शाह जमाल में वोट डालने के लाइन में मतदाता लगे हैं। अलीगढ़ इगलास सीट पर रालोद प्रत्याशी वीरपाल दिवाकर ने मतदान किया।

भाजपा विधायक और प्रत्याशी अनिल पाराशर ने किया मतदान

अलीगढ़ की कोल सीट पर भाजपा विधायक और प्रत्याशी अनिल पाराशर ने मतदान किया। वहीं, लोधा क्षेत्र में डीएम और एसएसपी ने मतदान केन्द्रों पर भारी पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया। 

समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा 86, बूथ नंबर 353, 354 पर पुलिस प्रशासन पोलिंग एजेंटों को बूथ के अंदर जाने से रोक रहा है। सपा ने आगरा के जिलाधिकारी और चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है। वहीं, शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347,348,349,350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है। चुनाव आयोग और डीएम तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें।

हापुड़ जिले में नौ बजे तक 8.16 प्रतिशत मतदान

हापुड़ जिले में धौलाना विधानसभा सीट के लिए 8 प्रतिशत, हापुड़ शहर सीट पर 9 प्रतिशत और गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट पर 7.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। जनपद में कुल मतदान प्रतिशत 8.16 प्रतिशत हुआ है।

पिंक बूथ पर मतदाताओं की भीड़

हापुड़ के नगर पालिका स्थित पिंक बूथ पर मतदाताओं की भीड़ लगी है। बुजुर्गों को मत डलवाने के लिए एनसीसी कैडेट ले जा रहे हैं। वहीं, जैन कन्या पाठशाला में मतदान करने के लिए मतदाताओं की भीड़ लगी है। पिलखुवा के आरआर इंटर कालेज में मतदान के लिए लंबी लाइन लगी है। गढ़मुक्तेश्वर में मतदाता वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं।

मुजफ्फरनगर: मीरापुर से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान ने परिवार सहित किया मतदान

30 साल बाद अपनी ताकत से लड़ रहे चुनावः प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने मुद्दों और प्रदेश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए. यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को शुभकामनाएं- आपको गर्व होना चाहिए कि 30 साल बाद हम सभी सीटों पे अपनी ताकत से लड़ रहे हैं.

मतदान से पहले रात को बसपा, भाजपा समर्थक आपस में भिड़े

गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के गांव जतीपुरा में मतदान से पहले रात को बसपा, भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि रुपये और शराब वितरण को लेकर विवाद हुआ। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

स्मार्ट बूथ पर ढोल और डफली बजाकर मतदाताओं का स्वागत

बुलंदशहर में स्मार्ट बूथ पर ढोल और डफली बजाकर मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है। स्मार्ट बूथ पर गुब्बारे और कलाई बिछाकर मतदाताओं को आकर्षित किया गया है। नगर के डीएम रोड स्थित डायट परिसर को मतदान के लिए स्मार्ट बूथ बनाया गया है। जिलाधिकारी और एसएसपी ने भी मतदान करके किया। पिंक बूथ को सजाया गया है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लिया बूथ का जायजा

अलीगढ़ शहर में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बूथ का जायजा लिया है। अलीगढ़ के अतरौली में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के मढौली गांव में स्थित मॉडर्न प्राइमरी स्कूल में वोट डालने के लिए लंबी कतार लग रहीं है। 

भाजपा प्रत्याशी व पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने वोट डाला

मथुरा के नगला अक्खा ने मतदान करने के बाद सेल्फी पॉइंट में मतदाता ने फोटो खिंचवाई। गोवर्धन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक चौधरी ने वोट डाला। आगरा ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने वोट डाला। आगरा के उत्तर विधान सभा क्षेत्र से विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने मतदान किया। बाह विधानसभा से बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा ने भी वोट डाला। 

कैराना में जिकरा ने पहली बार किया मतदान

पहली बार मतदाता बनी जिकरा ने कैराना के एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ पहले चरण में वोट डाला। वह कहती हैं कि अपने मताधिकार का प्रयोग करना जरूरी है। वोट डालने के बाद मुझे अच्छा लग रहा है।

समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बुलंदशहर जनपद की विधानसभा अनूपशहर-67, पर महिला मतदाताओं से अधिकारी अभद्रता कर रहे हैं। चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है साथ ही कार्रवाई कर, सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की अपील की गई है। मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लग चुकी है, लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं। चुनाव आयोग से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराएं।

शामली में शांतिपूर्ण मतदान जारी, बदली गईं कई ईवीएम : 

शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सुबह मतदान शुरू होते ही अधिकांश मतदान केन्द्र का दौरा किया। उन्होंने बताया कि सभी बूथ पर मतदान का काम चल रहा है। कुछ बूथों से ईवीएम में खराबी का मामला सामने आने के बाद ईवीएम में मिली खराबी को दूर किया गया। कुछ ईवीएम को बदला भी गया है। जिले में सभी जगह पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। कहीं से भी कानून कानून-व्यवस्था खराब होने के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है।

मथुरा में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने डाला वोट, बोले- भाजपा जीतेगी 300 से अधिक सीट: 

मथुरा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और योगी आदित्यनाथ सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शमा ने भी अपना वोट डाला। मतदान के बाद श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह चुनाव बहन-बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा चुनाव है। योगी आदित्यनाथ सरकार में हमारी बेटियां आज पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पहले बेटियों के लिए शाम छह बजे के बाद कर्फ्यू लग जाता था। इस ओर हमारी सरकार ने काम किया है और करके दिखाया है। हम इस बार 300 से ज्यादा सीटें लाएंगे।

मतदाता कर रहे इंतजार

मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए लोग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. तस्वीरें पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय कुटबी में बने एक मतदान केंद्र की हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी संगीता त्यागी ने किया मतदान

साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता त्यागी ने प्रहलाद गढ़ी के आर डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मतदान किया। संगीता त्यागी ने अपने बेटों के साथ मतदान किया। वसुंधरा के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल पर आदर्श मतदान केंद्र में वसुंधरा की जयकेजी हाइट सोसाइटी के लोगों ने मतदान करने के बाद खुशी जाहिर की।

भाजपा शहर प्रत्याशी अतुल गर्ग ने डाला वोट

गाजियाबाद में बुजुर्ग हबीब (71) ने इंटर कॉलेज में मतदान किया। मतदाता हबीब ने रोजगार और बच्चों की पढ़ाई के मुद्दे को लेकर मतदान किया। गाजियाबाद से भाजपा शहर प्रत्याशी अतुल गर्ग ने जैनमति में वोट डाला। लाइन पार क्षेत्र में जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में कड़ी सुरक्षा है।

मायावती बोलीं- यह फैसले की घड़ी

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट के जरिए कहा कि यूपी विधानसभा आमचुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत. यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले पांच वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वयं करने योग्य बनेंगे.

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने निरीक्षण किया

अलीगढ़ के एसएमबी इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने निरीक्षण किया। वहीं, विपनेश यादव ने पहली बार वोट डाला। 

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह-सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया और लिखा कि देश को हर डर से आज़ाद करो- बाहर आओ, वोट करो!

सुबह 7.15 बजे मतदान शुरू हुआ

आगरा में गैलाना के प्राथमिक विद्यालय में सुबह 7.15 बजे मतदान शुरू हुआ। अभी भीड़ कम दिखाई दी। दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर रखी गई है। प्रत्याशियों के बस्ते नहीं लगे हैं। मतदाताओं के घरों पर पर्चियां नहीं पहुंची। मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद पर्ची लाने के लिए भेजा जा रहा।

CM योगी आदित्यनाथ बोले- ‘पहले मतदान फिर जलपान’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से वोट अपील की है. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक ‘वोट’ अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम…’

PM मोदी की सभी से वोटिंग की अपील

पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान.

बागपत और मेरठ में इवीएम में खराबी से मतदान बाधित : 

बागपत और मेरठ में कोहरे और ठंड के बीच में भी मतदाता पहुंचे, लेकिन कई जगह पर ईवीएम में खराबी के कारण उनको कुछ देर इंतजार करना पड़ा। बागपत के खेकड़ा के जैन इंटर कालेज के बूथ नंबर 231 पर ईवीएम आधे घंटे से खराब थी। इसके साथ ही रटौल कस्बे के सेंट मेरी इंटर कॉलेज में दो बूथों पर बीस मिनट बाद मतदान शुरू हुआ।

मेरठ में भी ईवीएम में खराबी के कारण मतदान बाधित रहा। कैंट में बूथ नंबर 20 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित हो गया।

आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर तथा शामली में मतदाता ठंड के बाद भी केन्द्रों के बाहर पहुंचे हैं। कोविड प्रोटोकाल का पालन कर यह सभी अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। आगरा जनपद की नौ विधानसभा सीटों में मतदाता लाइन में लगे हैं। पहले चरण में अलीगढ़ में 27.65 लाख, मुजफ्फरनगर में 20.24 लाख तथा बुलंदशहर में 26 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे।

इन जिलों में मतदान : 

शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में आज मतदान होगा। इसमें भी सर्वाधिक 15-15 उम्मीदवार मुजफ्फरनगर और मथुरा में हैं। सबसे कम पांच प्रत्याशी अलीगढ़ की इगलास (सुरक्षित) सीट पर हैं।

सभी मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर : प्रदेश में भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। दिव्यांगों की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है। पहले चरण में 10853 मतदान केंद्रों के 26027 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 467 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 139 पिंक पोलिंग बूथ भी बने हैं इनमें सभी कर्मी महिलाएं होंगी। 61 पीडब्ल्यूडी पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं। इनमें दिव्यांगजन मतदान कर सकेंगे।

50 प्रतिशत बूथों की वेबकास्टिंग : 

चुनाव आयोग 50 प्रतिशत पोलिंग बूथों की वेबकास्टिंग करा रहा है। यानी इन केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए सीधी नजर रखी जा सकेगी। वेबकास्टिंग के जरिए जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी व भारत निर्वाचन आयोग पोलिंग बूथों पर तीनों स्तर से निगरानी करेंगे।

देख सकेंगे किसे डाला वोट : 

इस बार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने किसे वोट दिया यह भी देख सकेंगे। चुनाव आयोग ने सभी मतदान बूथों पर ईवीएम के साथ ‘वोटर वेरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल’ (वीवीपैट) भी लगाया है। इसके जरिए मतदाता देख सकेंगे कि उन्होंने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसी की पर्ची निकलेगी।

नौ मंत्रियों की भी प्रतिष्ठा दांव पर : 

पहले चरण में योगी सरकार के नौ मंत्रियों की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इनमें शामली के थानाभवन सीट से चीनी उद्योग एवं गन्ना मंत्री सुरेश राणा, मथुरा की छाता सीट से पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, मथुरा सीट से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, मुजफ्फरनगर सदर सीट से व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, गाजियाबाद से स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, अतरौली सीट से वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह प्रमुख हैं। इसी प्रकार आगरा कैंट से समाज कल्याण राज्य मंत्री जीएस धर्मेश, बुलंदशहर की शिकारपुर सीट से वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा और मेरठ की हस्तिनापुर सीट से जलशक्ति व बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री दिनेश खटीक भी मैदान में है। उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आगरा की ग्रामीण सीट से इम्तिहान देंगी। कैराना सीट की भी दिलचस्प जंग होनी है। इसमें सपा के नाहिद हसन व भाजपा की मृगांका सिंह मैदान में हैं।

दिग्गजों की परीक्षा : 

पहले चरण में योगी सरकार के नौ मंत्रियों की भी परीक्षा होगी। इनमें चीनी उद्योग एवं गन्ना मंत्री सुरेश राणा, पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, समाज कल्याण राज्य मंत्री जीएस धर्मेश, वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा और जलशक्ति व बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री दिनेश खटीक शामिल हैं।

पहला चरण : एक नजर में

  • कुल मतदाता : 2.28 करोड़
  • पुरुष मतदाता : 1.24 करोड़
  • महिला मतदाता : 1.04 करोड़
  • थर्ड जेंडर मतदाता : 1,448
  • कुल प्रत्याशी : 623
  • महिला प्रत्याशी : 73
  • कुल सीटें – 58

2017 में पहला चरण

पार्टी- सीटें जीतीं

भाजपा – 53

सपा- दो

बसपा- दो

रालोद- एक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here