यूपी चुनाव: 16 जिलों में शाम 5 बजे तक 57.44 फीसदी हुआ मतदान

यूपी में शाम पांच बजे तक 57.44 फीसदी मतदान हुआ है।

महोबा में शाम 5 बजे तक 61.54% मतदान दर्ज किया गया। विधानसभा सीट महोबा में 61.59% और विधानसभा चरखारी में 61.48% लोगों ने वोट डाले।

ललितपुर जिले के 227 महरौनी विधानसभा के ग्राम पंचायत वनगुवां समेत 5 गांव के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार। 4 बजे तक नहीं डाले गए वोट। अधिकारी मनाने में लगे। ग्रामीण बोले- गांव में नहीं है सड़क। बिजली और शिक्षा का भी अभाव है। बूथ संख्या 289 वनगुवां में 413 मतदाता हैं, जिनमें 192 महिला और 208 पुरुष हैं।

शाम को 5 बजे तक जालौन की तीनों विधानसभा सीटों पर कुल पड़े मतों का प्रतिशत- 53.84219-विधानसभा माधौंगढ़ क्षेत्र- 52.62 प्रतिशत 220-विधानसभा कालपी क्षेत्र- 53.20 प्रतिशत 221-विधानसभा उरई क्षेत्र- 55.70 प्रतिशत

लखनऊ में रोड शो करने पहुंचीं शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी को रिटर्निंग अधिकारी ने रोका

लखनऊ में रोड शो करने पहुंचीं शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, मैं यहां रोड शो करने के लिए आईं थीं. रूट भी दिया गया. सबकुछ तय था. आखिरी मिनट पर उसकी स्वीकृति खारिज़ की गई. रिटर्निंग अधिकारी ने मना कर दिया कि वे रूट नहीं दे रहे हैं. 14-15 पुलिसकर्मी वहां आए और कहने लगे कि आप रोड शो नहीं करेंगी. अगर आप ने किया तो हम आपको डिटेन कर देंगे.

महोबा के एक दिव्यांग ने जब मतदान की इच्छा जताई तो मोहल्ले के लोग उसको चारपाई पर बिठाकर मतदान के लिए मतदान केन्द्र ले गए। महोबा के बंधान वार्ड निवासी मुन्ना यादव लकवा पीड़ित हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं। सभी को मतदान के लिए जाता देख मुन्ना ने भी वोट डालने की इच्छा जताई। मोहल्ला वासियों ने आनन-फानन में चारपाई की व्यवस्था की। मुन्ना को चारपाई पर बैठाकर उसे मतदान स्थल तक ले जाया गया। जहां मुन्ना ने अपने मत का प्रयोग किया।

उन्नाव में पीएम मोदी ने बोला अखिलेश पर हमला

उन्नाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे थे, वो भी हाथ से निकल रही है. जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था, जिसे अपमानित करके पार्टी पर कब्जा जमाया था, उसी से गुहार लगानी पड़ी की मेरी सीट बचाइए. जब मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार ही अपनी ही सीट पर असुरक्षित हो, तो हवा के रुख का पता लगाया जा सकता है

सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों की ज़मानत ज़ब्त हो रही है- CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में कहा, ‘उत्तर प्रदेश में दो चरणों के मतदान हो चुके हैं. आज तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. तीसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा इतनी सीटें प्राप्त कर रही हैं कि सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों की ज़मानत ज़ब्त हो रही है.

क़ानून व्यवस्था की स्थिति यूपी में बेहतर हुईः राजनाथ सिंह

यूपी के अमेठी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, जो 2 चरणों में चुनाव हुए हैं. उसमें BJP को उतनी ही सीटें मिल रही हैं, जितनी पिछली बार मिली थीं. समाजवादी वह होता है जो लोगों को भूख और भय से निज़ात दिलाए. भय और भूख से निज़ात दिलाने का काम तो हम कर रहे हैं. क़ानून व्यवस्था की स्थिति यहां बेहतर हुई है.’

16 जिलों में 3 बजे तक 48.81% मतदान

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के अंतर्गत 16 जिलों में 3 बजे तक 48.81% मतदान हो चुका है. आयोग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 35.88 फीसदी मतदान हो गया था. तब सबसे ज्यादा मतदान एटा में 42.31% तो ललितपुर में 42.10% हुआ था. इससे पहले 11 बजे तक औसतन 21.18 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि 9 बजे तक कुल औसतन मतदान 8.15% रहा.

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 48.81 प्रतिशत मतदान हुआ। औरैया में 48.26 प्रतिशत, एटा में 53.20 प्रतिशत, इटावा में 50.42 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 46.34 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 51.09 प्रतिशत, हमीरपुर में 50.73 प्रतिशत, हाथरस में 50.09 प्रतिशत, जालौन में 46.97 प्रतिशत, झांसी में 48.43 प्रतिशत, कन्नौज में 50.06 प्रतिशत, कानपुर देहात में 47.07 प्रतिशत, कानपुर नगर में 41.41 प्रतिशत, कासगंज में 50.86 प्रतिशत, ललितपुर में 59.18 प्रतिशत, महोबा में 51.72 प्रतिशत, मैनपुरी में 52.51 प्रतिशत वोटिंग हुई।

ललितपुर जिले दोपहर 3 बजे तक 59.13 प्रतिशत मतदान हुआ। 226-ललितपुर विधान सभा दोपहर 3 बजे तक 60.46 प्रतिशत मतदान हुआ। 227 महरौनी विधान सभा में दोपहर 3 बजे तक 57.8 प्रतिशत मतदान हुआ।

सादाबाद क्षेत्र में तीसरे चरण के मतदान के दौरान एक बूथ पर बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया। कुर्सियों में तोड़फोड़ के साथ ही टेंट भी फाड़ डाले।

झांसी में स्थापित किए गए आदर्श बूथ

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए झांसी में आदर्श बूथ स्थापित किए गए हैं. यहां कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन कराते हुए सकुशल मतदान कराया जा रहा है. झांसी में आज 99 वर्षीय अन्नपूर्णा शुक्ला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी युवाओं को लोकतंत्र के प्रति अपना फर्ज निभाने की प्रेरणा उनसे लेनी चाहिए.

डिंपल संग अखिलेश यादव ने डाला वोट

Up Election 2022 Phase 3 Voting Live Updates 231
सैफई में डिंपल के साथ अखिलेश यादव ने डाला वोट

SP का आरोप, मैनपुरी में BJP मंत्री के बेटे की पोलिंग डम्प करने कोशिश

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी जिले की 108 भोगांव विधानसभा में बूथ संख्या 102, 103, 104 आलीपुर पट्टी पर BJP मंत्री का बेटा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पोलिंग डम्प करने का प्रयास कर रहा है.

फर्रुखाबाद जिले के बूथ नंबर 37 पर EVM मशीन में साइकिल बटन ही नहीं, सपा का शिकायती ट्वीट

साइकल का बटन दबा, पर्ची कमल की निकली… 5 घंटे में सपा ने ऐसी ही कर डालीं 150 शिकायतेंआज

उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान जारी है। मतदान प्रकिया के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायती ट्वीट कर कई सीटों पर गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है।

तीसरे चरण में बुंदेलखंड और यादव लैंड कहे जाने वाले 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर कुल 627 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

हरदोई में बोले PM मोदी- 10 मार्च को पहली होली मनाएंगे

हरदोई में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है कि प्रदेश में बिजली आती थी तो एक जमाने में खबर बनती थी. घर में जैसे कभी मेहमान आते थे, वैसे यहां बिजली आती थी. घोर परिवारवादी बिजली नहीं, बिजली का झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं. जिनके काले कारनामे अंधेरे में फलते-फूलते हों, वो कभी प्रदेश को उजाला नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाई जाएगी. अगर ऐसा करना है तो उसकी तैयारी मतदान केंद्रों पर करनी होगी

चरखारी में ईवीएम खराब
चरखारी विधानसभा के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के महुआ में ईवीएम के खराब होने की सूचना है. EVM के लगभग 2 घंटे से खराब होने के चलते मतदाता बिना वोट डाले ही अपने घरों को लौटने को मजबूर हो गए.

फर्रुखाबाद में नवविवाहिता ने वोट डाला. दुल्‍हन ने शादी के जोड़े में ही वोटिंग करने पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. दुल्‍हन प्रिया शर्मा ने घूंघट की आड़ से ही मताधिकार का प्रयोग किया. 

एटा, मैनपुरी, ललितपुर में 42 फीसद से ज्‍यादा वोटिंग हुई है. धीरे-धीरे वोट प्रतिशत बढ़ता जा रहा है.

यूपी के झांसी में दोपहर 1 बजे तक 32.86 प्रतिशत और ललितपुर में 42.10 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं एटा में 42.31 मतदान हुआ. एटा के अलीगंज में 43 प्रतिशत, एटा सदर में 38.52 फीसदी, मारहरा में 44.57 प्रतिशत और जलेसर में 43.16 फीसदी वोटिंग हुई

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 35.88 प्रतिशत मतदान हुआ। औरैया में 35.03 प्रतिशत, एटा में 42.24 प्रतिशत, इटावा में 36.27 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 35.04 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 38.24 प्रतिशत, हमीरपुर में 35.82 प्रतिशत, हाथरस में 36.61 प्रतिशत, जालौन में 37.50 प्रतिशत, झांसी में 32.83 प्रतिशत, कन्नौज में 37.78 प्रतिशत, कानपुर देहात में 34.40 प्रतिशत, कानपुर नगर में 28.50 प्रतिशत, कासगंज में 37.62 प्रतिशत, ललितपुर में 42.12 प्रतिशत, महोबा में 38.12 प्रतिशत, मैनपुरी में 41.14 प्रतिशत वोटिंग हुई।

 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरणमें 1 बजे तक 35.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। तीसरे चरण में 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मैनपुरी के करहल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा शिवपाल यादव, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, सतीश महाना, लुईस खुर्शीद, असीम अरुण और इरफान सोलंकी जैसे दिग्गज उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी इसी चरण में होना है। करहल, कन्नौज, जसवंतनगर, इटावा, फर्रुखाबाद आदि इस चरण की हाई प्रोफाइल सीटें हैं।

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए तीसरे चरण का मतदान रविवार को सात बजे से प्रारंभ हो गया है। माक पोलिंग से केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम को परखा इसके बाद सभी जगह पर मतदाताओं को प्रवेश दिया गया। मतदान में पहले घंटे में कई जगह पर ईवीएम में हल्की खराबी के बीच में लोगों ने गुलाबी ढंग का मजा लेते हुए मतदान किया।

व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के दौरान इटावा में समाजवादी पार्टी का कुनबा जुटा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने इटावा के सैफई में मतदान किया। व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को देखने के लिए भारी भीड़ एकत्र थी। इटावा के जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं।

झांसी में 11:00 बजे तक 19.17 प्रतिशत मतदान

झांसी जनपद की चारों विधानसभाओं में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। सुबह 11:00 बजे तक 19.17 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्रों में अब भीड़ बढ़ना शुरू हुई है। 

फिरोजाबाद जिले में 11 बजे तक 24.30 प्रतिशत मतदान 

टूंडला- 24.66 प्रतिशत
जसराना – 22.37 प्रतिशत
फिरोजाबाद – 24.6 प्रतिशत
शिकोहाबाद – 24.7 प्रतिशत
सिरसागंज – 25.26 प्रतिशत

औरैया जिले में सुबह 11 बजे मतदान प्रतिशत

जिले की तीनों विधानसभा में 11 बजे तक 18.51 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें औरैया में 18.75 फीसदी, बिधूना में 21.01 फीसदी, दिबियापुर में 18.80 फीसदी मतदान हुआ।

कासगंज में 11 बजे तक 22.52 फीसदी से ज्यादा मतदान

कासगंज- 23.26 प्रतिशत
पटियाली- 21.15 प्रतिशत
अमांपुर- 23.22 प्रतिशत

हाथरस में जिले में 11 बजे तक 22.62 फीसदी मतदान

हाथरस में 21.11 प्रतिशत
सादाबाद-23.43 प्रतिशत
सिकंदराराऊ में 23.98 प्रतिशत 

यूपी में 11 बजे तक 21.18 फीसदी मतदान

औरैया जिले में ग्यारह बजे तक 18.51 प्रतिशत वोटिंग
एटा में 11 बजे तक 24.23 फीसदी मतदान
इटावा में 11 बजे तक 19.83 प्रतिशत वोटिंग
फर्रूखाबाद में ग्यारह बजे तक 19.71 प्रतिशत मतदान
फिरोजाबाद में 11 बजे तक 24.30 फीसदी मतदान
हमीरपुर में ग्यारह बजे तक 23.30 प्रतिशत वोटिंग
हाथरस में 11 बजे तक 22.62 फीसदी मतदान
जालौन में ग्यारह बजे तक 21.72 प्रतिशत वोटिंग
झांसी में 11 बजे तक 19.17 फीसदी मतदान
कन्नौज में बजे तक 21.98 फीसदी वोटिंग
कानपुर देहात में 11 बजे तक 19.84 फीसदी मतदान
कानपुर नगर में ग्यारह बजे तक 16.87 प्रतिशत मतदान
कासगंज में 11 बजे तक 22.52 फीसदी मतदान
ललितपुर में ग्यारह बजे तक 25.71 प्रतिशत वोटिंग
महोबा में 11 बजे तक 23.48 फीसदी मतदान
मैनपुरी में ग्यारह बजे तक 24.45 फीसदी वोटिंग

कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो: अखिलेश

सैफई में वोट डालने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे। आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो पीजीआई की हैं। ज़िम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है। बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है कोई अच्छा काम देखना नहीं है। कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना, भाजपा रणनीति से चलती है। इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई। यूपी में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया।

अखिलेश यादव और डिंपल ने डाला वोट

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी एवं कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव के साथ मतदान करने सैफई केंद्र पर पहुंचे। उनके साथ बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव एवं इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव वोट डालने पहुंचे।

पश्चिम में भाजपा की लहर चल रही है: बृजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पश्चिम में भाजपा की लहर चल रही है और भाजपा के उम्मीदवार भारी बहुमत से आगे हैं। जिस तरह से विपक्ष ने राज्य में वंशवाद और तुष्टिकरण किया उससे लोग परेशान और भाजपा की सरकार में खुश हैं। सपा ने आतंकवादियों का साथ दिया उसका परिणाम 10 मार्च को पता चलेगा।

गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप उर्फ गुड्डू चौधरी ने डाला वोट

हाथरस की सादाबाद सीट के गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप उर्फ गुड्डू चौधरी ने वोट डाला। वहीं सिकंदराराऊ के विधायक और भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह राणा अपने परिजनों के साथ वोट डाला। 

समाजसेवी राजेश भल्ला की अनोखी पहल

उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक व्यवसाई व समाजसेवी राजेश भल्ला ने एक अनोखी पहल की जहां वह वोट देकर आने वालों को मुफ्त में नाश्ता करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव देश का सबसे बड़ा पर्व है और आज छुट्टी भी है। इस छुट्टी में हम मतदाताओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।

यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने वोट डाला

जालौन जिले के उरई में यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि हमें विकास के लिए वोट देना चाहिए। सक्षम नेतृत्व और कानून के शासन के लिए मतदान किया जा रहा है। लोग पिछले 5 वर्षों से खुशी और शांति से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज राज्य में कानून का राज है। इसलिए महिलाएं बंपर वोटिंग करने जा रही हैं। पहले दो चरणों में बंपर वोटिंग हुई, तीसरे चरण में भी यही होगा। हम प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। ये लोग अराजकता का माहौल बनाते हैं। गुंडागर्दी करते हैं सपा-बसपा के लोग। नियुक्तियों भ्रष्टाचार करते हैं, रोड सड़क बैठ जाता है, लोग उन्हें क्यों वोट देंगे। भाजपा के पक्ष में जनता ने मन बनाया है।

साथ दिखे शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव

सैफई में कई साल बाद शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव एक साथ दिखाई दिए हैं। दोनों एक साथ बूथ का मुआयना किया है। शिवपाल सिंह यादव 
कल रात से तीसरे चरण की कमान संभाल लिए है। मुलायम सिंह ने रात में शिवपाल से बात की थी। इसके बाद शिवपाल ने फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया आदि जिलों में पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेताओं से बात की और सभी से एकजुट होकर मतदान कराने की अपील की। सूत्रों का यह भी कहना है कि आज अपने क्षेत्र में चुनाव कराने के बाद वह पूर्वांचल की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जवान कर रहे हैं मतदाताओं की मदद

यूपी में तीसरे चरण का मतदान आज जारी है। फतेहगढ़, हाथरस और हमीरपुर में मतदान केंद्रों पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं।

मेयर प्रमिला पांडे के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज

कानपुर नगर के जिलाधिकारी का कहना है कि मतदान केंद्र पर मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर से ईवीएम दिखाते हुए तस्वीरें साझा की थीं।

सपा प्रत्याशी ने नियमों की उड़ाई धज्जियां

किदवई नगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी अभिमन्यु गुप्ता ने भी निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाई, ईवीएम में खुद का वोट डालकर वीडियो बनाया और फेसबुक पर शेयर कर दिया, लेकिन मेयर पर एफआईआर की जानकारी मिलने पर फेसबुक से वीडियो डिलीट कर दिया। 

मुलायम सिंह के परिवार के सदस्यों ने डाला वोट

सैफई के अभिनव विद्यालय में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्यों ने वोट डाला। उनके परिवार से सबसे पहले उनके भाई अभयराम यादव ने वोट डाला। उन्होंने मतदान के बाद कहा कि वे किसानों के मुद्दे पर वोट डालकर आये हैं और प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार आ रही है। अभयराम यादव के बाद राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने मतदान किया। उनके बाद शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे आदित्य यादव ने मतदान किया। उससे पहले सैफई के प्रधान रामफल बाल्मीकि और उनकी पत्नी शांति देवी ने वोट डाला। इसी बूथ पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बड़े भाई चेतराम यादव और छोटे भाई ने वोट डाला।

विदाई से पहले मतदान

हमीरपुर के राठ के चौबट्टा मोहल्ला निवासी प्रज्ञा राजपूत ने रविवार को शादी के फेरे लेने के बाद ससुराल जाने से पहले मतदान करने का निर्णय लिया। उन्होंने मतदान केंद्र पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कुरावली के ग्राम रसेमर में सपा और भाजपा समर्थक भिड़े

मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र के कुरावली के ग्राम रसेमर में सपा और भाजपा समर्थक भिड़ गए। यहां जमकर मारपीट हुई। 

सपा का आरोप- भोगनीपुर में समाजवादी पार्टी की बटन दबाने पर निकल रही भाजपा की पर्ची

समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत की गई है।  कानपुर देहात की भोगनीपुर 208 विधानसभा के बूथ संख्या 121 पर सपा का बटन दबाने पर बीजेपी की पर्ची निकल रही है। चुनाव आयोग संज्ञान ले सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे। 

दो घंटे में 7.70 प्रतिशत हुआ मतदान

झांसी में विधानसभा चुनाव जारी है। दो घंटे के अंदर झांसी जनपद की चारों विधानसभाओं में 7.70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, शुरुआती दो घंटे तक मतदान की गति धीमी रही, लेकिन अब तेजी से लोग वोटिंग के लिए निकल कर आ रहे हैं। 

कानपुर में 44 ईवीएम बदली 

कानपुर जिले में सुबह नौ बजे तक 5.67 फीसदी मतदान हो गया है। जिले की सभी दस विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है। पहले दो घंटे में 44 बूथों पर ईवीएम बदली गई। जबकि 48 जगह वीवीपीएट भी बदलनी पड़ी हैं। बिल्हौर में छह, बिठूर में पांच, कल्याणपुर में 5.9, गोविन्द नगर में सात, सीसामऊ में तीन, आर्यनगर 5.5, किदवईनगर में आतग, कैंट में 5.5, महाराजपुर में छह और घाटमपुर में सात प्रतिशत मतदान हुआ है। कई मतदान केंद्रों पर अभी भी लंबी लाइन लगी हैं। मतदान फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।

भाजपा नेता ने वोट डालते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

कानपुर में सीसामऊ विधानसभा में भाजपा नेता नवाब सिंह ने वोट डालते हुए अपना वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया और उनके खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

फिरोजाबाद में मतदान को लेकर उत्साह

फिरोजाबाद जिले में सुबह सात बजे से सभी बूथों पर मतदान जारी है। सुबह-सुबह बूथों पर कम ही लोगों ने मतदान किया। मगर जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया, वैसे ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ पहुंचने लगी। शुरूआती दो घंटों में जिले में कुल 9.79 फीसदी  मतदान ही हुआ। मतदान करते समय लोगों में काफी उत्साह नजर आया। सुबह नौ बजे तक के मतदान प्रतिशत में शिकोहाबाद विधानसभा सबसे आगे रही। जबकि जसराना विधानसभा सबसे पीछे रही।

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश

करहल के प्राथमिक विद्यालय में मतदाताओं को थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद प्रवेश मिल रहा है। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से रोक है और इमारत के बाहर ही मीडिया को कवरेज की इजाजत दी गई है। मतदान केंद्र के अंदर शिवाय मतदाताओं के किसी अन्य को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है यहां सीआरपीएफ की जगह पैरामिलेट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं।

करहल के नगला अतिराम में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

मैनपुरी के विधानसभा करहल क्षेत्र के नगला अतिराम में स्थित मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। प्रशासन पर परेशान करने का आरोप लगाया। आरोप है कि वोट डालने जाने पर मतदान कार्मिक पूछ रहे हैं कि कहां वोट डालेंगे।

कानपुर नगर में 5.67 प्रतिशत मतदान

कानपुर नगर में सुबह 9 बजे तक 5.67 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं कानपुर देहात में सुबह 9 बजे तक 6.18 प्रतिशत मतदान हुआ। महोबा जिले में सुबह 9 बजे तक कुल मतदान 7.98 प्रतिशत हुआ। 

कासगंज में 9.42 प्रतिशत मतदान
नौ बजे तक कासगंज जनपद में मतदान 9.42 प्रतिशत हुआ
कासगंज-9.45 प्रतिशत 
अमांपुर- 8.82 प्रतिशत 
पटियाली-9.99 प्रतिशत

फिरोजाबाद में सुबह 9:00 बजे तक 9.79 फीसदी मतदान

फिरोजाबाद में सुबह 9:00 बजे तक 9.79 परसेंट मतदान हो सका है। मैनपुरी जिले में सुबह 9 बजे तक 11.03 प्रतिशत मतदान हुआ। मैनपुरी सदर और करहल विधानसभा क्षेत्र में 10.5 प्रतिशत, भोगांव विधानसभा क्षेत्र में 8.9 प्रतिशत और किशनी में 9 प्रतिशत मतदान हुआ। टूंडला में 9.16, जसराना में 8.4, फिरोजाबाद में 9.2, शिकोहाबाद में 11.5, सिरसागंज में 11 प्रतिशत मतदान हुआ।

भाजपा प्रत्याशी ने डाला वोट

एटा के मारहरा विधानसभा क्षेत्र में अपने गांव अम्बरपुर में भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र लोधी ने परिवार के साथ मतदान किया। वहीं, करहल में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ और अभी मतदान को लेकर फिलहाल केंद्रों पर कतार कम है। कुछ जगह से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खराब होने की सूचना आई है। जिनमें बूथ नंबर 434 कोसोन में ईवीएम खराब होने से करीब 35 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास शिकायत पहुंचने के बाद ईवीएम बदली गई।

कासगंज में मतदाताओं की भीड़

कासगंज के पटियाली के थाना रोड पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की भीड़ लगी है। महिला और पुरुष मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह है। कासगंज के पटियाली में दिव्यांग मतदाता नीरज ने भी वोट डाला। कासगंज के आजाद गांधी मतदान केंद्र पर बुजुर्ग समसुद्दीन ने भी मतदान किया। 

हाथरस की तीनों विधानसभाओं में 7.62 फीसदी मतदान

सुबह 9 बजे तक जनपद हाथरस की तीनों विधानसभाओं में 7.62 फीसदी मतदान हुआ। 
हाथरस में 6.3 प्रतिशत
सादाबाद में 8.77 प्रतिशत
सिकंदराराऊ में 4.51 प्रतिशत

यूपी में 9 बजे तक 8.15 फीसदी मतदान

औरैया जिले में सुबह नौ बजे तक 7.71 प्रतिशत वोटिंग
एटा में सुबह नौ बजे तक 10.11 फीसदी मतदान
इटावा में सुबह नौ बजे तक 6.82 प्रतिशत वोटिंग
फर्रूखाबाद में सुबह नौ बजे तक 5.89 प्रतिशत मतदान
फिरोजाबाद में सुबह नौ बजे तक 9.79 फीसदी मतदान
हमीरपुर में सुबह नौ बजे तक 9.55 प्रतिशत वोटिंग
हाथरस में 9 बजे तक 7.62 फीसदी मतदान
जालौन में 9 बजे तक 9.57 प्रतिशत वोटिंग
झांसी में 9 बजे तक 7.65 फीसदी मतदान
कन्नौज में नौ बजे तक 10.16 फीसदी वोटिंग
कानपुर देहात में 9 बजे तक 6.18 फीसदी मतदान
कानपुर नगर में 9 बजे तक 5.67 प्रतिशत मतदान
कासगंज में 9 बजे तक 9.55 फीसदी मतदान
ललितपुर में 9 बजे तक 9.73 प्रतिशत वोटिंग
महोबा में 9 बजे तक 7.98 फीसदी मतदान
मैनपुरी में 9 बजे तक 11.03 फीसदी वोटिंग

समाजवादी पार्टी बहुत आगे है: तेज प्रताप

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। सैफई में समाजवादी पार्टी के नेता तेज प्रताप ने बताया कि समाजवादी पार्टी बहुत आगे है, जब से दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन हुआ है तब से बाजी एकदम पलट गई है।  भाजपा को जनता का समर्थन नहीं है।

बूथ पर मोबाइल ले जाने पर रोक 

निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के मुताबिक बूथ के अंदर कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकता है। आम लोगों को भी बूथ पर मोबाइल ले जाने से रोका जा रहा है। बावजूद इसके महापौर बूथ के अंदर मोबाइल लेकर गईं और ईवीएम में वोट डालते हुए फोटो खिचवाई। मामले में ट्विटर पर डीएम नेहा शर्मा ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

कानपुर में महापौर ने उड़ाई निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां, एफआईआर के आदेश

कानपुर में रविवार को मतदान के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय ने निर्वाचन आयोग के नियमों को दरकिनार कर वोट डालते हुए फोटो वायरल कर दी। उन्होंने ईवीएम में भाजपा को वोट देने की फोटो वायरल की। फोटो वायरल होते ही निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए। बता दें कि महापौर सिविल लाइंस स्थित हडसन पोलिंग सेंटर में वोट डालने गई थीं। 

एसपी सिंह बघेल ने की पूजा अर्चना

केंद्रीय मंत्री और करहल से भाजपा उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने मतदान के बीच मंदिर में पूजा की। वह इसी सीट से सपा के अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या मैनपुरी को ‘यादवलैंड’ कहे जाने का मिथक टूटेगा, वे कहते हैं, मिथक निश्चित रूप से टूटेगा।

इस बार सबसे आसान चुनाव: महाना

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कानपुर में राज्य मंत्री सतीश महाना ने वोट डाला। मतदान करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना ने कहा कि इस बार सबसे आसान चुनाव है। समाजवादी पार्टी को अपनी सीट पर मुश्किलें हो रहीं हैं। अखिलेश यादव को समर्थन के लिए अपने पिताजी को बुलाना पड़ा। उनकी खुद की सीट फंसी हुई है वह पहले अपनी सीट बचाएं।

रामगोपाल का दावा, चौथे चरण तक हासिल कर लेंगे बहुमत

सैफई में समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के चौथे चरण तक हम बहुमत हासिल कर लेंगे। बाकी चरणों के चुनाव में जीती गई सीटें ज्यादा होंगी। करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बली का बकरा बनाने एस. पी. सिंह बघेल को भेजा गया है। इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं। 

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी ने डाला वोट

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी और फर्रुखाबाद सदर से पार्टी के उम्मीदवार लुईस खुर्शीद ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि उत्साह महसूस हो रहा है। प्रियंका गांधी की वजह से मैं हर जगह गई और महिलाओं ने मतदान में दिलचस्पी दिखाई। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश में पहले काफी दिक़्क़तें हुईं हैं लेकिन हमारी नेता प्रियंका गांधी ने कांग्रेस को मजबूती दी है और हमें जनता से अच्छा बहुमत मिलेगा। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में यहां की राजनीति के परिदृश्य में अपना नाम दर्ज कराने आई है। 

गठबंधन को 300 सीटें मिलेंगी: शिवपाल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम इस चुनाव में बड़ी जीत देखेंगे। मुझे लगता है कि हमारे गठबंधन (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) और समाजवादी पार्टी) को लगभग 300 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जनता से अपील है कि बढ़ चढ़कर समाजवादी के पक्ष में वोट करें। अखिलेश को मेरा पूरा आशीर्वाद है। वो गठबंधन में मुख्यमंत्री बनें। 

मुलायम सिंह के भाई ने डाला वोट

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सैफई में वोट डाला। उनका कहना है कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत देखने को मिलेगी।

गठबंधन को 300 सीटें मिलेंगी: शिवपाल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम इस चुनाव में बड़ी जीत देखेंगे। मुझे लगता है कि हमारे गठबंधन (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) और समाजवादी पार्टी) को लगभग 300 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जनता से अपील है कि बढ़ चढ़कर समाजवादी के पक्ष में वोट करें। अखिलेश को मेरा पूरा आशीर्वाद है। वो गठबंधन में मुख्यमंत्री बनें। 

ऋषि भूमि इंटर कॉलेज सौरिख में एक घंटे बाद शुरू हुआ मतदान

कन्नौज के ऋषि भूमि इंटर कॉलेज सौरिख की बूथ संख्या 11 संजय नगर में 7:00 बजे से मशीन खराब रही। 8.05 मिनट पर दूसरी मशीन आई, तब कहीं जाकर मतदान शुरू हुआ। इस दौरान बूथ पर लोगों की लंबी लाइनें लगी रही।

जालौन में एक घंटे बाधित रहा मतदान

जालौन जिले के कालपी विधानसभा के अकोढी बूथ पर मशीन खराब होने से मतदान एक घंटे बाधित रहा। जिसके बाद दूसरी मशीन मंगाई गई है। उससे मतदान शुरू कराया गया।

ईवीएम न चलने की शिकायत पर डीएम ने लिया जायजा

कासगंज के शारदा देवी डिग्री कॉलेज के मतदान केंद्र पर ईवीएम न चल पाने की शिकायत पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर पहुंची। वहीं, कासगंज विधानसभा के मामो मतदान केंद्र पर मतदान के लिए मतदाताओं की कतार लगी है। 

मॉक पॉल के दौरान ओपन नहीं हुई ईवीएम, बदली गई

जसराना में विधानसभा चुनावों के लिए तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया जारी है। जसराना विधानसभा के 471 बूथों पर मतदान जारी है। पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की मौजूदगी में चल रहे मतदान के दौरान जसराना के बूथ संख्या 359 कन्या प्राथमिक विद्यालय जसराना पर मॉक पॉल के दौरान ईवीएम के न खुलने पर पीठासीन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत कराया। आनन-फानन सेक्टर मजिस्ट्रेट ने ईवीएम को बदला। ईवीएम के बदलने पर मतदान समय से शुरू हुआ। मतदान समय से शुरू होने पर मतदाताओं ने राहत महसूस की। एसडीएम नवनीत गोयल ने कहा किसी भी बूथ से ईवीएम के खराब होने की जानकारी नहीं मिली है।

जिले की दोनो विधानसभा में हो रहा शांतिपूर्ण मतदान

महोबा जिले की चरखारी व महोबा विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।  दोनों विधानसभा में कुल 24 प्रत्याशियों की किस्मत रविवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी। जिले के 6,62,958 मतदाता अपनी वोट की चोट से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह सात बजे से 787 बूथों पर मतदान हो रहा है। कई बूथों पर समस्या आई है, इस वजह से करीब घंटे भर मतदान नहीं हो सका।

पीएम मोदी ने मतदाताओं से की मतदान की अपील

पीएम मोदी ने युवाओं और विशेष कर पहली बार मतदान करने वाले नवयुवकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘यूपी में तीसरे चरण और पंजाब में विधानसभा के लिए आज मतदान हो रहा है। मैं सभी मतदान करने वाले नागरिकों से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार के इस्तेमाल करने का आह्वान करता हूं। विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाता इसमें बढ़चढ़ कर भाग लें।’

जेपी नड्डा ने की मतदान की अपील

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश में तृतीय चरण के साथ ही आज पंजाब की सभी सीटों पर मतदान होना है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि लोकतंत्र के महापर्व के इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और विकास के लिए वोट अवश्य डालें। प्रदेश की प्रगति में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।

अमित शाह ने की मतदान की अपील

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि मैं उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से मुक्त रखकर विकास को गति देने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया और लिखा कि भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, ‘आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें।  पहले मतदान, फिर जलपान। 

शिवपाल ने लिया मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद

लखनऊ में यूपी के तीसरे चरण में वोटिंग जारी है। शिवपाल सिंह यादव भी जसवंत नगर से उम्मीदवार हैं। मतदान शुरू होने से पहले उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

कासगंज: शारदा देवी जोहरी डिग्री कॉलेज में ईवीएम खराब

कासगंज के शारदा देवी जोहरी डिग्री कॉलेज की बूथ संख्या 341 पर मशीन खराबी के कारण अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है। मशीन बदलने का काम जारी है, निर्वाचन विभाग की टीम मशीन बदलने का कार्य कर रही है। मतदाता खासे परेशान हैं एक घंटे से कतार में लगे हैं।

राज्यसभा सांसद ने डाला वोट

एटा में राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने रेलवे रोड स्थित बूथ पर मतदान किया।

पांचों विधानसभा में शुरू हुआ मतदान, मतदाताओं में दिखा जोश

फिरोजाबाद जिले की पांचों विधानसभा में मतदान रविवार को सुबह सात बजे शुरू हो गया है। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बूथों पर अर्द्धसैनिक बल तैनात है। मतदाताओं में जोश देखा जा रहा है। कई बूथों पर लंबी कतारें सुबह से ही लग गई। पिंक बूथों को गुब्बारों से सजाया गया है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। मगर, कई बूथों पर सुबह 6.30 बजे से मतदाता पहुंच गए। पहला वोटर बनने के लिए लोगों में उत्साह नजर आया। बुजुर्ग और युवा भी सुबह लोकतंत्र के महापर्व में सबसे पहले मतदान करने के लिए पहुंचे। जसराना के बूथ संख्या 359 पर मॉकपोल के दौरान ईवीएम धोखा दे गई। पीठासीन अधिकारी ने खराब ईवीएम की सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने आनन-फानन ईवीएम को बदलवाया।

सखी मतदान स्थल का निरीक्षण

कासगंज डीएम हर्षिता माथुर, एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे सखी मतदान स्थल का ठीक सुबह 7:00 बजे निरीक्षण किया। वहीं, फिरोजाबाद के कमला नेहरू स्कूल में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लाइन दिखाई दी। फिरोजाबाद के एमजी बालिका इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र में  मतदाता वोट देने के इंतजार में खड़े दिखाई दिए।

फिरोजाबाद में बिना मास्क के मतदाताओं की नोएंट्री

कासगंज के अहरौली के मतदान केंद्र पर समय से पहले मतदाता पर्ची लेकर पहुंच गए। वहीं, फिरोजाबाद के महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में पहला मत डालने के इंतजार में लोग खड़े दिखाई दिए। यहां बिना मास्क के आए लोगों को बूथ के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।

आधे केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी

50 प्रतिशत बूथों पर कैमरों के जरिए लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की जाएगी। इस चरण में कुल 641 आदर्श मतदान केंद्र और 129 बूथों में सभी महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कानपुर में 10 सीटों पर संग्राम

कानपुर की 10 विधानसभा सीटों पर 93 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 3517135 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। इसके अलावा संवेदनशील बूथों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिले में 1428 मतदान केंद्र व 3714 बूथ बनाए गए हैं। 

अखिलेश, बघेल, शिवपाल और महाना समेत इन दिग्गजों का भाग्य दांव पर

अखिलेश यादव और एसपी सिंह बघेल के अलावा शिवपाल सिंह यादव, सतीश महाना, रामवीर उपाध्याय, लुईस खुर्शीद, असीम अरुण और रामनरेश अग्निहोत्री की चुनावी प्रतिष्ठा आज मतदाताओं के हाथ है। 

केंद्र में है सबसे चर्चित सीट करहल

इस चरण में सबसे चर्चित सीट करहल की मानी जा रही है। यहां से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here