यूपी: आज भी ज्यादातर शहरों की वायु गुणवत्ता खराब

यूपी के कई शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार आया है लेकिन लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र की हवा रविवार की सुबह भी खतरनाक स्थिति में पाई गई। नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और कानपुर में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (एक्‍यूआई) के पैमाने पर हवा खराब स्थिति पाई गई है जबकि आगरा और गोरखपुर में भी हवा की हालत ठीक नहीं है।

रविवार की सुबह आठ बजे लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में एक्‍यूआई 301 दर्ज किया गया जो खरतनाक श्रेणी में आता है। नोएडा के सेक्‍टर 62 में 277, गाजियाबाद के वसुंधरा में 261, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थ्री में 251, मेरठ के पल्‍लवपुरम में 230, कानपुर के किदवईनगर में 229, आगरा के संजय पैलेस क्षेत्र में 111 और गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 131 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। बरेली के लिए राहत की बात है कि वहां राजेन्‍द्रनगर क्षेत्र में अधिकतम 93 एक्‍यूआई दर्ज किया गया है जो ठीक स्थिति मानी जाती है।

रविवार सुबह 8 बजे यूपी के विभिन्न जिलों में दर्ज एक्यूआई

शहरस्थानAQIहवा कैसी है
आगरामनोहरपुर56ठीक है 
 रोहता58ठीक है
 संजय पैलेस111अच्‍छी नहीं है
 आवास विकास कॉलोनी106अच्‍छी नहीं है
 शाहजहां गार्डेन97ठीक है
 शास्त्रीपुरम57ठीक है
बागपतकलेक्टर ऑफिसडाटा नहीं है 
 सरदार पटेल इंटर कॉलेज182खराब है
बरेलीसिविल लाइंसडाटा नहीं है 
 राजेंद्र नगर93ठीक है
बुलंदशहरयमुनापुरम189अच्‍छी नहीं है
फिरोजाबादनगला भाऊ69ठीक है
 विभब नगर89ठीक है
गाजियाबादइंदिरापुरम197अच्‍छी नहीं है 
 लोनी232खराब है
 संजय नगर227खराब है
 वसुंधरा261खराब है
गोरखपुरमदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय131अच्‍छी नहीं है
ग्रेटर नोएडानॉलेज पार्क 3251खराब है
 नॉलेज पार्क 5203बहुत खराब है
हापुड़आनंद विहार139अच्‍छी नहीं है
झांसीशिवाजी नगर165अच्‍छी नहीं है
कानपुरकिदवई नगर229खराब है 
 आईआईटीडाटा नहीं है  
 कल्याणपुर210खराब है
 नेहरू नगर226खराब है 
खुर्जाकालिंदी कुंज87ठीक है
लखनऊआंबेडकर यूनिवर्सिटी226खराब है
 सेंट्रल स्कूल183अच्‍छी नहीं है
 गोमती नगर160अच्‍छी नहीं है
 कुकरैल136अच्‍छी नहीं है
 लालबाग235खराब है
 तालकटोरा301बहुत खराब है
मेरठगंगा नगर203खराब है
 जय भीम नगर215खराब है
 पल्लवपुरम230खराब है
मुरादाबादबुद्धि विहार117अच्‍छी नहीं है
 इको हर्बल पार्क76ठीक है 
 रोजगार कार्यालय126अच्छी नहीं है
 जिगर कॉलोनी123अच्‍छी नहीं है
 कांशीराम नगर148अच्छी नहीं है
 लाजपत नगरडाटा नहीं है 
 ट्रांसपोर्ट नगर133अच्छी नहीं है
मुजफ्फरनगरनई मंडी212खराब है
नोएडासेक्टर 125175अच्‍छी नहीं है
 सेक्टर 62277खराब है
 सेक्टर 1229खराब है
 सेक्टर 116225 खराब है 
प्रयागराजझूंसी96ठीक है
 मोतीलाल नेहरू एनआईटी133अच्‍छी नहीं है
 नगर निगम125अच्‍छी नहीं है
वाराणसीअर्दली बाजार70ठीक है 
 भेलपुर80ठीक है
 बीएचयू67ठीक है
 मलदहिया79ठीक है
वृंदावनओमेक्स इटर्निटी117अच्‍छी नहीं है
नोट- AQI केकिस रेंज का आपके लिए क्या मतलब हैनीचे का टेबलचेक कर लें
AQI का रेंजहवा का हालस्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50अच्छी हैबहुत कम असर
51-100ठीक हैसंवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200अच्छी नहीं हैफेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400बहुत खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500खतरनाक हैस्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here