यूपी: योगी सरकार ने बदले छह जिलों के सीएमओ

राज्य सरकार ने बुधवार को संयुक्त निदेशक ग्रेड के छह वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें दो मुख्य चिकित्साधिकारी  (सीएमओ), तीन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) और एक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) शामिल हैं। बदायूं के सीएमओ डा. यशपाल सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में अमरोहा के जिला अस्पताल तथा फर्रुखाबाद के सीएमओ डा. वन्दना सिंह को कानपुर देहात के जिला महिला अस्पताल का सीएमएस बनाया गया है। इसी प्रकार से सहारनपुर के एसीएमओ डा. विक्रम सिंह को सीएमओ बदायूं, कानपुर नगर के एसीएमओ डा. अरुण कुमार सिंह को कानपुर देहात का सीएमओ बनाया गया है। कानपुर देहात के जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. शुभ्रा मिश्रा को कानपुर नगर का एसीएमओ एवं बाराबंकी के एसीएमओ डा. सतीश चन्द्रा को फर्रुखाबाद का सीएमओ बनाया गया है।  

इससे पहले योगी सरकार ने छह दिन पहले तीन जून को 13 मेडिकल अफसरों का तबादला किया था। ये सभी ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल के अफसर थे। इनमें से चार मेडिकल अफसरों को अलग-अलग जिले का चीफ मेडिकल अफसर (सीएमओ) बनाया गया गया है। शासन की ओर जारी तबादला सूची के अनुसार चन्दौली में तैनात सीनियर कंसल्टेंट डॉ. चंद्रप्रकाश को बस्ती का ज्वाइंट डायरेक्टर बनाया गया है। डॉ. चन्द्र प्रकाश को अपर निदेशक बस्ती मंडल का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here