यूपी के सरकारी कर्मचारी: जनवरी से मानव संपदा पोर्टल से ही मिलेगा वेतन

पहली जनवरी से सभी सरकारी कार्मिकों के लिए मानव संपदा पोर्टल के जरिये ही वेतन मिलेगा। इस संबंध में पूर्व में जारी शासनादेश का अधिकतर विभागों के पालन न किए जाने पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रत्येक कार्मिक की पोर्टल पर ई-सर्विस बुक बनाने और पदोन्नति व गोपनीय रिपोर्ट संबंधी कार्य भी इसके माध्यम से करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने जारी पत्र में कहा है कि मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से कार्मिकों का सेवा विवरण अपडेट करने, मेरिट आधारित ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम बनाए जाने, वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीआर) प्रबंधन, वेतन आहरण, सेवा पुस्तिका आदि से संबंधिथ कार्य एक अक्टूबर 2023 से पोर्टल के माध्यम से ही किए जाने के लिए अगस्त में शासनादेश जारी किया गया था। लेकिन, समीक्षा में सामने आया है कि अधिकतर विभागों ने इसका पालन नहीं किया है।

इसलिए सीएम ने निर्देश दिए हैं कि दिसंबर माह का जो वेतन एक जनवरी को देय होगा, वह मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही जारी किया जाएगा। सर्विस बुक को मानव संपदा पोर्टल पर ई-सर्विस बुक के रूप में परिवर्तित करते हुए सभी तरह के अवकाश और एसीपी आदि संबंधी कार्य भी 1 जनवरी 2024 से मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही किए जाएं। वर्ष 2023-24 की वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीआर)मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन दाखिल की जाए। स्थानांतरण की स्थिति में कार्यमुक्त किए जाने और कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही भी मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here