यूपी: आज से कांग्रेस का सदस्यता अभियान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के तहत तैयारियों में जुटी हुई हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश में आज से पार्टी में 1 करोड़ नए सदस्य जोड़ने का महाअभियान शुरू कर रही है. दरअसल कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई संविधान दिवस (26 नवंबर) पर पार्टी में एक करोड़ नए सदस्यों को जोड़ने के उद्देश्य से 15 दिवसीय सदस्यता अभियान शुरू कर रही है. 10 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान का नारा है “एक परिवार, नए सदास्य चार”

कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनने के लिए इस नंबर पर देनी होगी मिस्ड कॉल

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बताया था कि लोग पार्टी सदस्य बनने के लिए 8230005000 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. पार्टी सदस्यता अभियान के तहत प्रमुख बाजारों, बस स्टॉप और रेलवे स्टेशनों पर कैनोपी लगाई जाएगी. सदस्यता अभियान के दौरान गांव, बस्तियों, वार्डों में भीम चर्चा और रात्रि भोज का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान की चर्चा भी की जाएगी.

बता दें कि सदस्यता अभियान हर जिले/शहर/कस्बे, जिले के सभी प्रखंडों, शहर/कस्बे के सभी वार्डों, सभी न्याय पंचायतों और ग्राम सभा स्तर पर चलाया जाएगा. प्रत्येक सदस्यता दल प्रतिदिन कम से कम 25 नए सदस्यों का नामांकन करेगा. इसके लिए पार्टी की सदस्यता लेने के इच्छुक लोगों के लिए मिस्ड कॉल नंबर पर मिस्ड कॉल करना अनिवार्य होगा.

“लड़की हूं, लड़ सकती हूं के पोस्टर भी लगाए जाएंगे

पार्टी महिलाओं और लड़कियों के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के सामने अपने “लड़की हूं, लड़ सकती हूं. अभियान के पोस्टर भी लगाएगी. सदस्यता अभियान चलाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का  संदेश छात्राओं तक पहुंचाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here