यूपी: मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

दिसंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई गलन, कोहरा और शीत लहर से जूझ रहे प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने 24 घंटे के भीतर शीत लहर से राहत के आसार जताए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि धीरे-धीरे पारा बढ़ेगा, लेकिन बीच-बीच में ठंड परेशान करती रहेगी। वहीं सोमवार को भी प्रदेश केकई इलाकों में धूप भी निकली, अधिकांश जगह पारा भी बढ़ा। इस बीच कुशीनगर में दिन और रात के तापमान में महज 1.3 डिग्री का अंतर रहा। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम पारा 7.3 डिग्री दर्ज किया गया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, एक केपीछे एक दो-तीन पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, जो मौसम में बदलाव का  कारण बनेंगे। मौसम का सामान्य से विचलन कम होना शुरू होगा, जिससे क्रमिक राहत मिलने लगेगी।

मंगलवार सुबह तक इन इलाकों में परेशान कर सकता है मौसम
सोमवार की दोपहर में मौसम विभाग ने 19 जिलों में रेड अलर्ट जारी करते हुए मंगलवार की सुबह तक विशेष सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की। ये 19 जिले हैं-मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया। शेष अन्य जिलों में अभी कोहरे और गलन को लेकर येलो व ऑरेन्ज अलर्ट बरकरार है।

कुशीनगर: मिट गया दिन-रात के पारे का अंतर
रेड अलर्ट वाले जिलों में कुशीनगर भी शामिल है। यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा, जबकि अधिकतम तापमान 7.3 डिग्री दर्ज किया गया।

इटावा 3 डिग्री पर कांपा, अयोध्या, कानपुर में 4 डिग्री रहा पारा
सोमवार को कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री के बीच रहा। इनमें इटावा 3 डिग्री पर कांपा। जबकि अयोध्या, कानपुर, मुजफ्फरनगर में पारा 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गोरखपुर, बरेली, फुर्सतगंज में अधिकतम पारा 12.8 डिग्री रहा मेरठ में 15 डिग्री, वाराणसी-गोरखपुर, गाजियाबाद में 14.1 डिग्री रहा अधिकतम पारा। झांसी में 26 डिग्री तक पहुंच गया था दिन का पारा।

कोहरे के चलते फ्लाइटें डायवर्ट, सात घंटे तक उड़ानें लेट, ट्रेनों की लेटलतीफी नहीं थम रही

कोहरे के चलते दृश्यता कम होने पर अमौसी के साथ प्रयागराज व वाराणसी एयरपोर्ट की फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया। वाराणसी की एक व प्रयागराज की उड़ानें लखनऊ डायवर्ट की गईं। वहीं लखनऊ से तीन उड़ानों को निरस्त करना पड़ा। ट्रेनें भी घंटों देरी से स्टेशनों पर पहुंची, जिससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

दरअसल, चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बेंगलुरु से प्रयागराज की ओर जा रही इंडिगो एयरलाइन की उड़ान को डायवर्ट कर सोमवार को लाया गया। यह फ्लाइट दोपहर 3.08 बजे लखनऊ पहुंची। जिसके बाद इसे शाम को सवा चार बजे लखनऊ से प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया। ऐसे ही इंडिगो की ही मुंबई से प्रयागराज जा रही उड़ान 6ई 6937 को प्रयागराज में मौसम खराब होने केकारण लखनऊ डायवर्ट किया गया। बंगलुरु से वाराणसी जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई 897 भी लखनऊ डायवर्ट कर दी गई। इसी क्रम में दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई2376 निरस्त कर दी गई। जबकि लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-5072 तथा लखनऊ से रियाद जाने वाली फ्लाइनस की उड़ान एक्सवाइ-334 अचानक निरस्त कर दी गई। इसके अलावा कई उड़ानें घंटों की देरी से पहुंची। जेद्दा से लखनऊ आने वाली फ्लाइट एसवी-890 सोमवार को पौने सात घंटे की देरी से पहुंची। ऐसे ही इंडिगो की इंदौर से लखनऊ आने वाली फ्लाइट 6ई-7127 सवा पांच घंटे देरी से अमौसी पहुंची। दिल्ली से अमौसी आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-2427 करीब पांच घंटे देरी से लैंड हो सकी। चैन्नई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6ई-515 तीन घंटे से ज्यादा लेट रही। गोएयर की लखनऊ से बंगलुरु जाने वाली उड़ान जी8-806 साढे़ तीन घंटे की शिकार हुई। गोएयर की ही बंगलुरु से लखनऊ आने वाली जी8-808 तीन घंटे के आसपास लेट पहुंची। लखनऊ से मुम्बई जाने वाली गोएयर की जी8-396 तीन घंटे पंद्रह मिनट लेट पहुंची। वहीं मुम्बई से लखनऊ आने वाली गोएयर की जी8-397 तीन घंटे देरी से लैंड हुई। ऐसे ही इंडिगो की लखनऊ से चैन्नई जाने वाली 6ई-518 सवा दो घंटे, लखनऊ से पटना जाने वाली इंडिगो की 6ई-6902 दो घंटे, पटना से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6ई-925 दो घंटे, लखनऊ से मस्कट जाने वाली ओवी-798 दो घंटे, इंडिगो की लखनऊ से गुवाहाटी जाने वाली 6ई-146 डेढ़ घंटे, इंडिगो की दिल्ली से लखनऊ आने वाली 6ई-2251 सत्तर मिनट, 6ई2107 दिल्ली लखनऊ फ्लाइट 74 मिनट, इंडिगो की 6ई-6552 गुवाहाटी से लखनऊ की उड़ान 80 मिनट, पुणे से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6ई-338 बीस मिनट, 6ई-6232 दिल्ली लखनऊ फ्लाइट आधे घंटे, इंडिगो की 6ई-146 चंडीगढ़ लखनऊ डेढ़ घंटे तथा इंडिगो की बंगलुरु से लखनऊ आने वाली 6ई-6353 आधे घंटे देरी की शिकार हुई।

ट्रेनों की लेटलतीफी नहीं थम रही
सोमवार को गाड़ी संख्या बेगमपुरा एक्सप्रेस ग्यारह घंटे की देरी से पहुंची। ऐसे ही सरयू यमुना एक्सप्रेस सवा छह घंटे, लोकनायक एक्सप्रेस 8.30 घंटे, हमसफर एक्सप्रेस पौने सात घंटे, अरुणाचल एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, गोरखधाम एक्सप्रेस 10.30 घंटे, नौचंदी एक्सप्रेस पांच घंटे, भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस चार घंटे, पाटलिपुत्र चंडीगढ़ सुपरफास्ट पौने छह घंटे, कोटा पटना एक्सप्रेस 10 घंटे, गंगा सतलज एक्सप्रेस नौ घंटे, फरक्का एक्सप्रेस सवा चार घंटे, चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट ढाई घंटे, अर्चना एक्सप्रेस नौ घंटे, पंजाब मेल तीन घंटे, हिमगिरी एक्सप्रेस छह घंटे, जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस पांच घंटे, अवध आसाम एक्सप्रेस चार घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 3.30 घंटे लेट रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here